आकांक्षा हाट का शुभारंभ: स्थानीय उत्पादों और महिला समूहों को मिला मंच
रिपोर्टर मुनीर आलम
विशुनपुरा विकास खंड परिसर में आकांक्षात्मक विकासखण्ड कार्यक्रम के तहत 28 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले *आकांक्षा हाट* का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विकासखंड प्रमुख विंध्यवासिनी द्वारा की गई, जिसमें नीति आयोग के शोधार्थी प्रवीण अग्निहोत्री ने एफपीओ और महिला समूहों के कार्यों का अभिमुखीकरण किया। हाट में क्षेत्र के एफपीओ और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए पौधे, दौरी मुनिया, धूपबत्ती समेत कई उत्पादों के स्टॉल लगे हैं, जिन्हें ग्राम प्रधानों सहित कई गणमान्य लोगों ने खरीदकर स्थानीय उद्यम और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया।
Comments
Post a Comment