आकांक्षात्मक ब्लाक विशुनपुरा को मिलेगा सिल्वर मेडल ....

एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम 
कुशीनगर। कुशीनगर जनपद का आकांक्षात्मक ब्लाक विशुनपुरा के कदम निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक और बड़ी उपलब्धि की ओर बढ़े में हैं। नीति आयोग की ओर से चलाए गए संपूर्णता अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए विशुनपुरा को सिल्वर मेडल और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। फिलहाल इस सूचना से ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव को चारों ओर से बधाईयों का सिलसिला जारी है ।
         मिली जानकारी के मुताबिक नीति आयोग की ओर से भेजे गए पत्र के माध्यम से बताया गया है कि तीन जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलाए गए अभियान में निर्धारित छह इंडिकेटर्स में से पांच को पूर्ण संतृप्ति ए तक पहुंचाया गया। इनमें पोषण, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, कृषि योजनाओं की पात्रों तक पहुंच और स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार शामिल है। ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभागीय समन्वय, जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और आमजन के सहयोग से यह यह उपलब्धि हासिल हुई है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि यह सम्मान विशुनपुरा ब्लाक नहीं, जनपद के लिए गवं की बात है। हाल ही में डेल्टा रैंकिंग में भी विशुनपुरा को प्रदेश में पांचवां स्थान मिला था। अब संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ब्लाक ने प्रदेश में अपनी पहचान मजबूत की है। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन को साधुवाद देते हुए कहा कि शेप इंडिकेटर पर भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। सभी के सहयोग से गोल्ड मेडल की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे। फिलहाल इस समाचार से कुशीनगर के लोग प्रफुल्लित हैं साथ ही ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव को चारों ओर से बधाई दी जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा