थाना जटहाँ बाजार क्षेत्रन्तर्गत व्यस्ततम व महत्वपूर्ण चौराहा भैरोगंज बाजार पर गुणवत्ता के 03व पडरही बाजार पर 02 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गया

 

M A KUSHINAGAR

रिपोर्टर मुनीर आलम 

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के अन्तर्गत जनसहयोग से जनपद के थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे आच्छादित कराना है जिससे अपराध व अपराधियों के नियंत्रण व कानून व्यवस्था सुदृढ रखने मे मदद मिल सके। इसी क्रम में आज दिनांक 09.10.2023 को थाना जटहां बाजार क्षेत्रान्तर्गत व्यस्ततम व महत्वपूर्ण चौराहा भैरोगंज बाजार पर उच्च गुणवत्ता के 03 व पडरही बाजार पर 02 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए इस सहयोग के लिए थाना प्रभारी जटहां बाजार द्वारा उत्साहवर्धन हेतु आभार प्रकट करते हुए माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा