थाना जटहाँ बाजार पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के मुकदमें में वांछित 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

M A कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम 

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  धवल जायसवाल के निर्देशन वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.10.2023 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 173/2023 धारा 354/323/504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभि0 1.राकेश पुत्र मोतीलाल सा0 जुडवनिया  थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 2.नीरज पुत्र रघुनाथ सा0 जुडवनिया थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर, 3.सगीर पुत्र मोदी अंसारी सा0 जुडवनिया  थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 4.चाँद पुत्र मकसूद सा0 पडरी खास थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर को  गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा