पुर्नहा बुजुर्ग में ग्राम की समस्या गाँव में समाधान के तहत चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुनीर आलम तहसील प्रभारी
विशुनपुरा विकास खण्ड ग्राम सभा मे पुर्नहा बुजुर्ग के सचिव दिलीप सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया।ग्रामीणों की माँग पर ने कहा कि पुर्नहा बुजुर्ग सचिव दिलीप सिंह का जीर्णोद्वार के साथ ही जिम निर्माण करने का भरोसा दिया।इस दौरान महिलाओं ने विधवा एवं वृद्धा पेंशन की समस्या से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन के प्रांगण में पुर्नहा बुजुर्ग में चौपाल आयोजित हुआ।जिसमें लोगों ने वृद्धा,विधवा पेंशन के अलावा परिवार रजिस्टर का नकल,मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या रखा ने का तत्काल सचिव को समस्या निस्तारण का निर्देश दिया।इस दौरान पुर्नहा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान सैदुजमा उर्फ बबलु अंसारी ने पिच रोड सुधार करने की बात कही सचिव दिलीप सिंह ने कहा के लिए पूरा प्रयास होगा।चौपाल में मनरेगा,स्वयं सहायता समूह,स्वास्थ्य सुविधा आदि की जानकारी दी गई। इस क्रम पंचायत सहायक सुशीला केयर टेक नुरेशा खातून मुनीर आलम पत्रकार सहीद अंसारी मोतीलाल ओम प्रकाश कन्हिया अमिराका जानकी सेराज फीरोज मोदी अंसारी राम परवेश अनिल कुमार कुशवाहा चन्दन कुशवाहा राजन। आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment