आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण आठ वर्षीय बालक की मौत


M A कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम 

विशुनपुरा विकास खण्ड के विशुनपुरा बुजुर्ग गांव के धंगरा (धमटोली)टोली में मंगलवार की रात बीमार 8 साल के गोलू की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गांव वालो का कहना था, कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसकी वजह से बालक का उचित इलाज नही हो सका जिससे उसकी मौत हुई है गांव के तोता महतो का बेटा गोलू कुछ दिनों से बीमार था गांव के लोग ने बताया कि बालक के सिर में फोड़ा हो गया था, वह  बुखार से  पीड़ित  था  घरवाले उसका इलाज करा रहे, थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उसका उचित इलाज नही हो सका समय पर बेहतर ईलाज नही मिलने से मंगलवार की रात करीब रात 08.30 बजे उसकी हो गई मौत ।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा