आईटीआई टॉपर्स को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
M A कुशीनगर न्युज
कुशीनगर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने अवगत कराया है कि गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना में कौशल दीक्षान्त समारोह मनाया गया जिसमें एनसीवीटी परीक्षा जुलाई-2023 में उत्तीर्ण टापर्स प्रशिक्षार्थी राजकीय आईटीआई पडरौना से प्रियंका गुप्ता और श्रीराम मिश्रा, राजकीय आईटीआई हाटा से रीया और अभिषेक, राजकीय आईटीआई सेवरही से आफताब आलम और रोहित पटेल, राजकीय आईटीआई कसया से पंचदेव मद्धेशिया और कुलदीप सिंह,राजकीय आईटीआई कसया (महिला) कात्यायनी शुक्ला और किरन यादव,राजकीय आईटीआई नौरंगिया से मुकेश पासवान और पूजा यादव अन्य टॉपर्स प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण- पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नोडल व जनपद के समस्त राजकीय संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित होकर सभी टॉपर्स प्रशिक्षार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए कामना की।
Comments
Post a Comment