थाना जटहा बाजार में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया किसान दिलीप कुशवाहा
रिपोर्टर मुनीर आलम कुशीनगर
पडरौना जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कंठी छपरा गांव के किसान दिलीप कुशवाहा का आरोप है कि उनके क्षेत्रीय कामदार संजय पांडे के द्वारा उनसे ₹1000 गाना सी एल चढ़ाने के लिए मांग किया गया था जो दिलीप कुशवाहा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसान दिलीप कुशवाहा पुत्र रविन्द्र कुशवाहा का कहना है कि कंठी छपरा क्षेत्रीय कामदार संजय पांडे के द्वारा हमारा गाना सी एल चढ़ाने के लिए ₹1000 का मांग किया गया था किसान अपना काम करने के लिए ₹1000 दे दिया था जिसका मामला उजागर होने के बाद पुनः कामदार द्वारा किस के खाते में मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है और बाहरी लोगों से धमकी भरी सुलह समझौता का प्रयास किया जा रहा है जिसमें किसान दिलीप कुशवाहा ने अपने क्षेत्रीय थाना जटहा बाजार में लिखित प्रार्थना पत्र देखकर कामदार के ऊपर रिश्वत लेने और दूसरे लोगों से भेज कर सुला समझौता करने का प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है किसान दिलीप कुशवाहा इसके पहले कुशीनगर गन्ना विभाग में अपना प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किए थे लेकिन उससे संतुष्ट न होने पर किसान ने पुनः कुशीनगर गन्ना विकास के ऊपर के अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है
Comments
Post a Comment