थाना जटहा बाजार थाना परिसर में समघान दिवस आयोजित कार्यक्रम
रिपोर्टर मुनीर आलम
कुशीनगर दिनां क 28/10/2023 दिन शनिवार को थाना जटहा बाजार थाना परिसर में आयोजित थाना समधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक थाना जटहा बाजार ओमप्रकाश तिवारी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । थाना समाधान दिवस पर कुल 05शिकायती प्रार्थना पत्र आये । पुलिस से सम्वंधित कोई मामले नहीं आये तथा राजस्व के 05 मामले आये । राजस्व विभाग के एक मामले का निस्तारण प्रभारी निरीक्षक थाना जटहा बाजार ओमप्रकाश तिवारी के सुझ बुझ से तत्काल निस्तारण करा दिया गया । तथा राजस्व विभाग के बाकी 04 मामलो के लिए सम्बंधित पुलिसकर्मियों/ लेखपाल व राजस्व कर्मियों को यथाशीघ्र जांचकर न्यायसंगत व कानूनी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किये । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना जटहा बाजार ओमप्रकाश तिवारी वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत विक्रम राय उप निरीक्षक अमीन अहमद उपनिरीक्षक इंद्रभान उपनिरीक्षक विपिन कुमार यादव उपनिरीक्षक /चौकी कटाई भरपुरवा प्रेम नारायण सिंह कांस्टेबल तौसीफ खान कांस्टेबल अजय कुमार तिवारी कांस्टेबल अरुण कुमार कांस्टेबल आयुष यादव कांस्टेबल आजाद चौहान कांस्टेबल विनय कुमार कांस्टेबल जय गोविंद सिंह कांस्टेबल लाल बाबू कांस्टेबल इकरामुल खान हेड मुहर्रिर/प्रधान लिपिक सुभाष यादव हेड कांस्टेबल कौशल कांस्टेबल मुंशी गुलशन यादव कांस्टेबल असीम कुमार एवं महिला कांस्टेबल सहित राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक वरिष्ठ लेखपाल रविंद्र कुमार श्रीवास्तव लेखपाल शिवेंद्र प्रताप सिंह लेखपाल राजीव कुमार सर्वे लेखपाल चकबंदी कटाई भरपूरवा जगदीश लाल गुप्ता इत्यादि सैकड़ों की संख्या में शिकायतकर्ता थाना जटहा बाजार परिसर में उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment