पुलीस अधीक्षक धवल जायसवाल निर्देशन थाना प्रभारी ने प्रहरीयो को शीतकालीन वस्त्र व साफा वितरित किए
M A कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 27.10.2023 को प्र0नि0 थाना जटहांबाजार श्री ओम प्रकाश तिवारी द्वारा थाना स्थानीय के ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) को पुलिस लाईन स्टोर से प्राप्त शीत ऋतु हेतु जर्सी, कोट, जूता, साफा प्रदान किया गया व मीटिंग लेकर अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु अवगत कराया गया
Comments
Post a Comment