थाना जटहां बाजार पुलिस व खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन कर ले जाये जा रहे 03 अदद टैक्टर मय ट्राली बरामद
कुशीनगर पुलीस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाक 08.11.2023 को थाना जटहांबाजार व खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन कर ले जा रहे सफेद बालू से लदे 03 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली की बरामदगी की गयी। बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही करने वाली टीम अभिषेक सिंह खनन अधिकारी उ0नि0 प्रेमनरायन सिंह का0 रामलखन यादव का0 पुष्पेन्द्र यादव का0 संदीप यादव का0 रामसिंह थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनग
Comments
Post a Comment