पुर्नहा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान सैदूजमा उर्फ बबलू अंसारी के द्वारा 13 सदस्यों मे मिष्ठान वितरण किया गया
M A कुशीनगर न्यूज़
रिपोर्टर मुनीर आलम
विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा पुर्नहा बुजुर्ग में दीपावली के शुभ अवसर पर पुर्नहा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान के द्वारा 13 सदस्यों मे मिष्ठान वितरण करते हुए हार्दिक शुभकामना दिए कि सभी शांति और खुशी से दीपावली का पर्व मनाऐ ग्राम प्रधान सैदूजमा उर्फ बबलू अंसारी रोजगार सेवक हिरदेयानंद कुशवाहा पंचायत सहायक शुशिला कुशवाहा लियाकत अंसारी जलाऊदिन अंसारी गुलशन खातून रामेश्र्र कुमार बदरी कुशवाहा जाहिदून नेशा और उपस्थि रहे
Comments
Post a Comment