कुशीनगर जटहां बाजार पुलिस ने चोरी की पंपिंग सेट के साथ तीन चोरो धर लिया

M A कुशीनगर न्यूज़ 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
कुशीनगर जिले के थाना जटहां बाजार के उप निरीक्षक विपिन यादव, आरक्षी राम सिंह सर्वेश कुमार जितेन्द्र कुमार पुलिस टीम द्वारा ग्राम कण्ठीछपरा कुटिया के पास से मुअसं 193/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण विजय गौतम व सचिन पासवान साकिन चिरगोडा कृपापट्टी व पवन गौतम कण्ठीछपरा वाणी टोला थाना जटहा बाजार को एक अदद चोरी की पम्पसेट नं0 9908080 के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा