ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ पूजा हेतके नेतृत्व में विगत सप्ताह भर से हो रही तैयारी आज हर छठ घाट सुनियोजित व्यवस्था के रूप में दिखाई देता हुआ
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम
विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत के नगरीय व विस्तारित ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ पूजा हेतु के नेतृत्व में विगत सप्ताह भर से हो रही तैयारी आज हर छठ घाट पर सुनियोजित व्यवस्था के रूप में दिखाई दी वार्ता के क्रम नगरीय क्षेत्र में कुल चार दर्जन बड़े छठ घाटों को साफ सफाई कर पूजन हेतु तैयार किया जा चुका है। घाट के किनारे घास की सफाई के अलावा, भूमि का समतलीकरण, बेदियों की पेंटिंग, व घाट तक आने जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ चूना गिराकर व प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कर वृहद रूप से महापर्व छठ की तैयारी पूरी हो चुकी है।अपने सम्बोधन में उन्होंने छठ को लेकर अपनी योजनाओं को बताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में माताओं को घाट के अलावा हर छठ घाट पर चाय, पेयजल की व्यवस्था, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, टेण्ट का प्रबंध, प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुविधा भी दी गयी है जिससे घाट पर आने वाली व्रती माताओ के अलावा उनके परिजनों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी क्रम में आज आज अलग अलग घटो पर ग्राम प्रधान बबलू अंसारी पुर्नहा बुजुर्ग ग्राम प्रधान शहाबुद्दीन अंसारी पुर्नहा मिश्र ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आजम अंसारी विशुनपुरा बुजुर्ग ग्राम प्रधान नगई प्रशाद राजभर कंठीछपरा ग्राम प्रधान भोला चौधरी घूरछपरा घाट क्षेत्र में हो रहे छठ पूजन कार्यक्रम में व्रती माताओं बहनों के साथ मौजूद रहकर छठमाता के पूजन व व्रती माताओं से आशीर्वाद लेकर उनके कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया। इस मौके पर उनके साथ सैलाक अंसारी सत्यप्रकाश यादव मोहनलाल यादव अम्बिकेश यदि नायक कुशवाहा राजनरायन यादव गोविंद यादव जयनारायण यादव टीपू सरफराज खुशबु जावेद र आदि लो लियाकत अंसारी मुनीर आलम सुभाष गुप्ता बेलाल खान ओम प्रकाश चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में व्रती माताएं उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment