एम. ए.कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम विशुनपुरा विकास खण्ड अतंर्गत कंठी छपरा एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया गया और देशभक्ति का संदेश दिया गया स्वतंत्रता सेनानियों बलिदान को नमन देशभक्ति का संदेश बच्चों द्वारा भव्य रैली का आयोजन भारत माता की जय' और 'जय हिंद' के नारों के साथ देशभक्ति का उत्सव प्रधान नगई प्रसाद राजभर प्रधान बबलू अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी, मुन्ना अंसारी और जमशेद अंसारी प्रधानाचार्य संतोष प्रसाद राजभर रमेश यादव, शैलेश शर्मा अभिषेक भारती, मानवेन्द्र, हीरालाल यादव, रिंकी शर्मा, अनीता गुप्ता और कंचना भारती समयबद्ध तरीके से संपन्न कराया गया बच्चों द्वारा पूरे गांव में भव्य रैली निकाली गई देशभक्ति से सराबोर वातावरण इस अवसर पर ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर ने कहा कि ग्राम सभा कंठी छपरा अपनी जिम्मेदार और सक्रिय पंचायत व्यवस्था के लिए चर्चित रहा है और यहां के विद्यालय में हमेशा उत्कृष्ट शिक्षा दी जाती है।
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम विशुनपुरा क्षेत्र के कंठी छपरा ग्राम मे स्थित एमएसडी कान्वेंट स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों ने गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर माहौल को खुशियों से भर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं, जो नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं। विद्यालय प्रबंधक मंडल की ओर से सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संतोष प्रसाद राजभर, एमएलसी प्रतिनिधि ओमप्रकाश राजभर, प्रधानाचार्य रमेश यादव, शैलेश शर्मा, सुरेश राय, अभिषेक भारती, मानवेन्द्र, हीरालाल यादव, रिंकी शर्मा, अनीता गुप्ता, कंचन भारती, मनीषा, सलोनी , ममता , देवीलाल शर्मा, जंत्री खरवार, अरमान, साजिद, दिलशाद, फुलवासी देवी, अमरावती देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एम. ए. कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पुर्नहा बुजुर्ग में बहुत ही धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया। रविवार शाम को चांद के दीदार के बाद सोमवार की सुबह अकीदत व एहतराम के साथ ईद की नमाज अदा हुई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जटहा थाना क्षेत्र के लोगों ने अपने ईदगाहों पर पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा की। इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने व सेवईयां खाने खिलाने का दौर शुरू हो गया। इस दौरान मौलाना, सरफूल्लाह, मौलाना मकसूद ग्राम प्रधान बबलू ऊर्फ सैदूजमा अजीमुलहक, सूफियान, मुकर्रम नूर, फिरोज़ अजीमुल्लाह बिकाऊ सुलतान उस्मान बदरे आलम उस्मान महफूज अली मुस्ताक नजमुद्दीन अंसारी आजम जमसेद शहीद अफरीदी तबरेज वसीम इस्तखार सलमान खान मुन्ना अंसारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment