किसानो को बीज वितरित करते ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव,खण्ड विकास अधिकारी सुधा पांडेय व खाली पड़ा स्टाल



M A कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम 
कुशीनगर हाटा मंगलवार को स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में  कृषि विभाग द्वारा आयोजित  किसान मेले मे न तो नोडल अधिकारी पहुचे और न ही कृषि विशेषज्ञ। नोडल अधिकारी  जिला उद्यान अधिकारी व कृषि विशेषज्ञों के न होने से ब्लाक स्तरीय  अधिकारियों व कर्मचारियों ने गोष्ठी को सम्पन्न कराया। गोष्ठी एव किसान मेला  में किसानो को निःशुल्क सरसो,मसूर,मटर चना आदि का बीज वितरण बतौर मुख्य अतिथि  प्रमुख प्रतिनिधि  सुधीर राव द्वारा किया गया।  श्री राव.ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार किसानो की आय को दोगुनी करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओ को चला रही है ।प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि ,निशुल्क बीज ,फसल बीमा,किसान बीमा और किसानो के  फसलों को उचित समर्थन मूल्य दिया जा रहा है  ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सुधा पांडेय और संचालन उमाशंकर उपाध्याय ने किया । नोडल अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी कश नही पहुंचेऔर नही विशेषज्ञ ही पहुंचे साथहीसहकारिता,उद्यान,पशुपालन,गन्ना मत्स्य,नलकूप ,लघु सिंचाई आदि विभाग द्वारा मेले में प्रदर्शनी लगाना था लेकिन प्रदर्शनी नही लगने से किसानो को इसका लाभ नही मिल सका।।इस अवसर पर ज्वाइंट बीडीओ कमलेश सिंह,ग्राम प्रधान  तहसीलदार राव,ए डी ओ एजी जनार्दन राय,राजकीय बीज भंडार केंद्र प्रभारी कुंवर चंद चौहान, प्राविधिक सहायक,नेहा चौहान,दिग्विजय गुप्ता श्यामसुंदर वर्मा ,नरपत राव,जितेंद्र सिंह,रामजन्म मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा