ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य कर रहे कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप

M A कुशीनगर न्यूज

रिपोर्टर अजमुद्दीन अंसारी 

विशुनपुरा विकास खण्ड के खोटही से गोईती बुजुर्ग तक बने पीच का हो रहे मरम्मत कार्य को ग्रामीणों द्वारा मानक बिहीन बनाते हुए बिरोध प्रदर्शन कर रूकवाया गया पर सड़क का निर्माण कार्य कर रहे कर्मियों ने जबरन निर्माण कार्य जारी रखा।बिरोध के बाद भी कार्य जारी रखने के कारण का पूछ ताछ करने करने गए ग्राम प्रधान सिसवा गोईती को भी उक्त कर्मियों के कोप भजन का शिकार होना पड़ा एवं सड़क निर्माण कार्य कर रहे कमियों ने ग्राम प्रधान को धमकी भी दी।

विदित हो कि उक्त पिच सड़क का मरम्मत कार्य मंडी समिति से कराया जा रहा है।कार्य गुडवत्ता पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों के एक समूह ने बिरोध प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदारो के आने तक काम रोकने की बात कही लेकिन सड़क निर्माण कर रहे कर्मियों ने उनके बिरोध को अनदेखा करते हुए जबरिया निर्माण कार्य जारी रखा जिसकी सूचना ग्राम प्रधान सिसवा गोईती लल्लन प्रसाद गुप्त को बिरोध कर रहे ग्रामीणों ने दी तो ग्राम प्रधान मौके पर जा कर सड़क निर्माण कर रहे कर्मियों से पूछताछ की तो कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए निर्माण जारी रखा जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान लल्लन प्रसाद गुप्त व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष संजय राय ने सदर विधायक से कर उक्त सड़क निर्माण कार्य मे गुडवत्ता को ध्यान में रखने की बात कही है।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा