अज्ञात कारणों से लगी आग से 18 रिहायसी झोपड़ियां जलकर नष्ट
एम ए कुशीनगर न्यूज
मुनीर आलम
जटहां बाजार थाना क्षेत्र के नरहरिया गाँव में रबिवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग से 18 रिहायसी झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया। आग में अनाज, नगद, कपड़े, बर्तन सहित अन्य सभी जरूरी सामग्री जल गई।
रविवार की दोपहर करीब दो बजे नरहरिया गाँव में अचानक लगी आग से मनोज S/o रामवतार शर्मा S/o राम किशुन , राकेश, संजय, जनार्धन, गोबरी, बिर्जेश, रामनरेश, दिनेश, बिर्जलाल, उमेश, अरविंद, अंगद, चंद्रिका, दिनेश, सरवन, हीरा की रिहायशी झोपड़िया जलकर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि घर से कोई भी सामान नहीं निकल पाया ।स्थानीय लोगों ने चारों तरफ से मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया तथा तत्काल इसकी सूचना जटहां बाजार पुलिस तथा फायर ब्रिगेड सर्विस को दिया इसके उपरांत जटहा बाजार थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी विकास कोल अजय कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा उनके बाद फायर ब्रिगेड सर्विस भी घटनास्थल पर पहुंच गई जिससे आग बुझाया गया
Comments
Post a Comment