पराली जलाने के चक्कर में 2 एकड़ केला झुलसा
रिपोर्टर मुनीर आलम /बिशुनपुरा /विकास खण्ड अंतर्गत पिजवा स्थान के लेडहा टोला में शुक्रवार के शाम को पराली जलाने के चक्कर में बगल के खेत में खड़ा 2 एकड़ केले का फसल झुलस कर नष्ट हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशुनपुरा विकास खण्ड के पिजवा स्थान के लेडहा टोला में शुक्रवार के शाम को किसी व्यक्ति के द्वारा अपने खेत का पराली जलाया जा रहा था बेकाबू आग आस मोहम्मद पुत्र अकबर तथा निजाम अंसारी पुत्र मोहर्रम के केले के खेत में घुस गई आग की लपटे इतनी तेज थी कि इन लपटों से लगभग 2 एकड़ केले की फसल झुलस कर नष्ट हो गई स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया तथा उसे शांत कर दिया गया
Comments
Post a Comment