प्रवासी मदद फाउंडेशन ने दिया गरीब के पुत्री की शादी मे मददकलवारी पट्टी गांव मे अग्नि पीड़ित निर्धन बेटी की शादी समाग्री देते प्रवासी मदद फाउंडेशन के पदाधिकारी



एम ए कुशीनगर न्यूज
 कुशीनगर /नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के कलवारी पट्टी गांव मे प्रवासी मदद फाउंडेशन संस्था द्वारा गांव की जरूरतमंद बेटी की शादी में जरूरत का सामान देकर मदद की। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा पैसे एकत्रित कर गांव की बेटी की शादी के लिए बेड ,सिंगारदानी,अलमारी,मेज, पंखा ,साड़ी सहित रोजमर्रा के अनेक अन्य सामान उपहार स्वरूप दिये।जिसे देखकर बेटी सहित उसके परिवार के सदस्यों के आंखों मे आंसू आ गए।
      नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के कलवारी पट्टी गांव मे रमाकांत गौड़ की पुत्री बेटी सोनी की शादी इसी 18अप्रैल को महराजगंज जनपद के घुघुली खास निवासी कुपाल पुत्र तुफानी से होनी थी। पिता ने अपनी लाडली बेटी के
लिए में जेवरात,बर्तन,कीमती साड़ियां व फर्नीचर के समाग्रियां तथा बारातियों के सत्कार और भोजन के लिए कुछ सामान भी खरीद कर घर में रख दिया था।3 अप्रैल को पडोस के एक झोपडी मे खाना बनाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी ने झोपडी मे आग पकड लिया और
 पलक झपकते ही आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया, जिसमें सारा सामान उनकी आंखों के सामने ही जल 
गया और वे कुछ नहीं कर सके।शादी की चिंता को लेकर रमाकांत काफी परेशान थे।जिसकी जानकारी मीडिया के माध्याम से जानकारी होने पर प्रवासी मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश कुमार,राजन विश्वकर्मा,
अरविंद यादव,संदीप मिश्र,प्रदीप पांडेय, बबलू,विजय मद्देशिया,बृजेश कुमार,सर्वेश्वर,सिंह,
,अजय,शिवम,जीतू,विष्णु, दिलीप गौड,प्रभाकर,आलोक
,अरशद,पंकज आदि पदाधिकारियों ने बेटी की शादी का बीड़ा उठाया।बुधवार शाम को रमाकांत के घर पहुचकर बेड ,श्रृंगारदानी,अलमारी,मेज, पंखा ,साड़ी सहित रोजमर्रा के अनेक अन्य सामान उपहार स्वरूप दिये।जिसे पाकर पीड़ित परिवार के आंखों मे आंसू आ गए।क्षेत्र मे संस्था द्वारा इस तरह की सराहनीय कार्य को देखते हुए काफी प्रशांसा कर रहे हैं।वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश ने बताया कि अबतक इस तरह का कई निर्धन कन्याओं की शादी मे सहयोग किया गया है।संस्था लोग इस तरह की सूचना जब पाते है तो मदद किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा