बारात जा रहे युवक को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर हारून रशीद
पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र जरार गांव के पास रबिवार को देर रात अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से 25वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हॉउस भेज दिया कोतावाली थाना क्षेत्र के सिसहन टोला निवासी 25वर्षीय रामसूचित चौहान गांव से बारात जा रहे थे रबिवार रात करीब 8.30 बजे जटहा. पडरौना मुख्य मार्ग पर जरार गांव के बंधे के पास पहुँचे थे की बिपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हों गईं बाइक चालक हेलमेट नहीं पहना था सुचना पर पहुंची जटहा पुलिस शव को कब्जे मे लेकर रोड से हटवा कर आवागमन चालू कराई और कोतवाली पुलिस को सुचना दिया खबर लिखें जाने तक कोतावाली पुलिस नहीं पहुंची थी
Comments
Post a Comment