मुबारक जलसा मखदूमे अशरफ़ कान्फ्रेंस आज
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम
महराजगंज: निचलौल तहसील के अंतर्गत 2 मई दिन जुमेरात बाद नमाज़ ईशा दुर्गवलिया में मुबारक जलसा मखदूमे अशरफ़ कान्फ्रेंस का इनकाद किया गया है। जिस में सदारत हजरत मुबारक हुसैन साहब खानू छपरा कुशीनगर की है, खतीबे जीशान हजरत मौलाना कमरुद्दीन साहब क़िब्ला बसहियां कुशीनगर, खतीबे पूर्वांचल अल्लामा मौलाना कमरुज्जमा साहब किबला महराजगंज, खतीबुल हिंद हज़रत कारी फैज़ान रज़ा बरकाती देवरिया, शायरे हिंदुस्तान हजरत कारी इमतेयाज रज़ा बरैली शरीफ साथ-साथ निज़ामत हजरत मसरूर रजवी खड्डा कुशीनगर व एहतमाम की जिम्मेदारी महबूब अंसारी, तराजुद्दीन अंसारी, प्रधान राज कपुर , शहाबुद्दीन शाह, अजीमुद्दीन, रेयाजुददीन, सद्दाम, सेराज, हैदर, नूर आलम ,शाह आलम, गफ्फार, शमशाद, बदरुद्दीन,इनताफ, मुमताज, इब्राहिम, अशरफ़,अकबर, गयासुद्दीन व नुरुद्दीन की है। आप हजरात से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद मे शरीक हो नसीहत हासिल करें, दिल को मुनव्वर व इश्के नबी से रौशन करें।
Comments
Post a Comment