एम जे किड्स कॉर्नर का हुवा उद्धघाटन


एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम
 विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत पूर्नहा बुजुर्ग में पूर्व से संचालित मे एम जे किड्स कॉर्नर का हुवा उद्धघाटन बताते चले की शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई शुरू हो चुकी है परिजन अपने बच्चों को सीबीएसई पैटर्न के माध्यम से संचालित विद्यालयों में बच्चों को भेज कर इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं इसको देखते हुए पूर्नहा बुजुर्ग मै एम जे किड्स कॉर्नर का हुवा उद्धघाटन का उद्घाटन हुआ जिसमें नर्सरी से यूकेजी के बच्चों को इंग्लिश मीडियम की सुविधा उपलब्ध कराए जाएंगे विद्यालय के उद्घाटन के मुख्य अतिथि रहे ग्राम प्रधान बबलू अंसारी उर्फ सैदूजमा वा मौलाना नूरुल्लाह अंसारी, मुकर्रम नूर, अब्दुलगनी अंसारी मुनीर आलम हारून रशीद दाऊदअंसारी बिकाऊ अजीमुल्लाह इस्लाम अंसारी अख्तरअली सफीकुरहमान अली उस्मान तमाम अभिभावक मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा