इनवर्टर की चपेट मे आने से 20 वर्षीय युवक घायल

एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया तिराहे चौराहे पर शनिवार की सुबह 10 बजे के समय मे कुशवाहा मोटरपार्ट दुकान के ठीक सामने लाईन मैन विधुत पोल पर चड़कर लाईट बना रहा था उसी दौरान इनवर्टर का करंट लगने से विद्युत पोल से घायल होकर गिर गया। 
वहां पर मौजूद लोगो ने युवक को नजदीकी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहाँ पर इलाज चल रहा है। 
पूरी घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरपाति गांव निवासी नगीना भारती s/o स्व. कैलास भारती कोटवा विद्युत उपकेन्द्र से प्राइवेट में विद्युत का काम करता था। जिससे उसके घर की जीवन यापन खर्च चलता था। नौरंगिया तिराहे पर कुशवाहा मोटर पार्ट के दुकान के ठीक सामने विद्युत पोल पर लगा ट्रांसफार्मर पर लाइट जोड़ने के लिए गया था विद्युत उपकेंद्र कोटवा से शटडाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़ गया। और तार जोड़ने लगा इस दौरान इनवर्टर का तार इसकी हाथ में लग गया इसी दौरान इनवर्टर की लाइट मारने से 20 वर्षीय नगीना भारती घायल होकर विधुत पोल से नीचे गिर गए। वहां पर मौजूद लोगों ने घायल को नौरंगिया चौराहे पर स्थित नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा