ओसामा नूर ने मदरसा और जिले का नाम किया रोशन क्षेत्र में खुशियों का लहर


एम ए कुशीनगर न्यूज
मुनीर आलम 
विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुर्नहा बुजुर्ग पिछड़ा क्षेत्र का रहने वाला ओसामा नूर ने किया क्षेत्र का नाम रोशन आपको बताते चले की इनकी प्रारंभिक शिक्षा मदरसा फैज उलूम दाoतo इस्लामिया जमालपुर पडरौना से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर बुलंदियों तक पहुंचने वाले ओसामा नूर ने सुप्रीम कोर्ट में लॉ रिसर्च एसोसिएट के पद पर नियुक्त होकर मदरसे के साथ-साथ पिछड़ा क्षेत्र और जिले का भी नाम रोशन किया है। पुर्नहा बुजुर्ग  के निवासी मौलाना मुहम्मद नूरुल्लाह के पुत्र ओसामा नूर  ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पडरौना जमालपुर के मदरसा फैज उलूम दाo तo इस्लामिया जमालपुर से शुरू की और सेंट जिबियर्स से 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली से BA एलएलबी  की पढ़ाई पूरी की। फिर उन्होंने कानून विभाग की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा कलेट उत्तीर्ण की और एन एल यू, दिल्ली से एल एल एम  की पढ़ाई पूरी  किया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से लॉ रिसर्च एसोसिएट के  पद के लिए पद की परीक्षा पास करने के बाद करने के बाद इंटरव्यू भी पास करने के बाद 14वां रैंक हासिल कर ओसामा नूर को सुप्रीम कोर्ट में लॉ रिसर्च एसोसिएट के पद पर चुना गया है. इस पद पर चुने जाने पर ओसामा नूर के परिचितों ने खुशी जताई और ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी का लहर बना हुआ है और मदरसा फैज उलूम दाo तo इस्लामिया जमालपुर पडरौना के शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई दी है ओसामा नूर की इस पढ़ाई को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों में उत्साह एवं अभिलाषा देखने को मिल रहा है

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा