युवा समाज सेवी हिरो अरमान ने अपने जन्मदिन की अवसर पर पेड़ पौधों को लगाकर मनाया गया

एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
कुशीनगर पडरौना विकास खण्ड पडरौना के क्षेत्र गांव जंगल कुरमौल नाहर छपरा में आवासीय विद्यालय परिसर में हृदेश कुशवाहा नेतृत्व में विधालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य किया गया नाहर छपरा निवासी व विधालय प्रंबधक द्वारा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पच्चास पौंधा लगाया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों को मिठाई खिलाकर, कापी, पेंसिल, कलम वितरण किया और बच्चों को जागरूक किया गया तथा स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण के लिए जागरूक किया हिरो अरमान, ताहिर शेख, लकमुद्दीन अंसारी, साबिर अंसारी, लुकमान अंसारी, एजाज़ अंसारी, सिन्दबाज अंसारी, सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा