शिक्षिका व समाज सेवी रीमा यादव ने विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधारोपण कर अपनी जन्मदिन मनाया

एम ए कुशीनगर न्यूज
मुनीर आलम 
विशुनपुरा विकास खण्डअन्तर्गत  के ग्राम पंचायत नरहरीया सिसहन निवासी रीमा यादव ने कहा कि मैं अपनी जन्मदिन पर विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों लगाकर मनाने का संकल्प लिया और कहा कि हम सभी को संदेश देना चाहतीं हु की अपनी माता पिता के जन्मदिन व शादी साल गिरह पर,सभी को इसी प्रकार से अपनी जन्मदिन मनाने में लगे इससे हमारे देश में पेड़ पौधों की कमी को दुर किया जायेगा यह संकल्प सभी को लेना चाहिए और सभी को जानने की कोशिश करनी चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा