श्री कृष्णजन्मोत्सव का भव्य आयोजन26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर।

एम ए कुशीनगर न्यूज
उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी 
 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर कुमार आईपीएस के निर्देशन में हर वर्ष की भाति इज वर्ष भी वाहिनी में पूरे उत्साह, धूम-धाम, हर्सोल्लास तथा भक्तिभाव के साथ  मनाया गया जहां वाहिनी मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई व झांकी तैयार किया गया। सर्वप्रथम सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी में स्थापित राधा-कृष्ण जी की पूजा कर/ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । तदोपरांत वाहिनी के जवानों तथा भजन मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। 
         महोदय द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर उनका उत्साह वर्धन कर आभार व्यक्त किया गया तथा वहाँ उपस्थित आमज़न द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। 
         सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात वाहिनी मंदिर में हवन पूजन किया गयाश्री कृष्ण भगवान के दरबार में आये हुए समस्त भक्तजनों/आगन्तुकों को चरणामृत एवं प्रसाद वितरण किया गया। 
           जन्मोत्सव की इस शुभ अवसर पर शिविरपाल लूदर सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक  धर्मेन्द्र सिंह, सहायक शिविरपाल कमलेश गुप्ता, आर.टी.सी. प्रभारी  संजय राय, मंदिर व्यस्थापक  सहित वाहिनी के समस्त अधि0/कर्म0 तथा आवासीय परिवारजन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा