आज़ाद समाज पार्टी द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

एम ए कुशीनगर न्यूज
 कुशीनगर/ पडरौना बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर के अथक संघर्ष से ओबीसी,अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये भारतीय संविधान के क्रमशः अनुच्छेद 340, अनुच्छेद 341 व अनुच्छेद 342 में आरक्षण की व्यवस्था की गई एवं इस आरक्षण का आधार अनुच्छेद 15(4) व 16(4) में सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्णित है। आरक्षण की व्यवस्था 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 27 प्रतिशत अन्य पिछड़े वर्गों के लिये की गई है। इसी के तहत इन वर्गों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जा रहा है। परन्तु आज तक किसी भी सरकारी विभाग में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया है। विगत 1 अगस्त 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार को आदेशित किया है कि अनुसूचित जाति सरकार सर्वे करायें तथा इन जातियों में क्रीमिलेयर लागू करें व आरक्षण का वर्गीकरण भी करें। इस आदेश से अनुसूचित जाति एवं जनजातियों को काफी नुकसान होगा जातिगत आधार पर लोगों में बंटबारा होगा, ‌द्वेष आवना पैदा होगी फिर भी आरक्षण का लाभ पूर्ण रूप से इन जातियों को नहीं मिलेगा। इस सम्बन्ध में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चन्द्रशेखर आजाद (सांसद) के निर्देश पर हमारी पार्टी ने पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन देने का कार्यकम बनाया है। ज्ञापन पत्र के माध्यम से निम्नलिखित माँगें की गई हैं।1.जातिगत जनगणना करायी जाये। 2.अनुसूचित जाति एवं जन जातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गो का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाये। 3.गैर सरकारी संस्थानों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाये।4.जब तक अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा नहीं होता है तब तक आरक्षण के इस प्रावधान को संविधान की नौवीं सूची में डाल दिया जाये ताकि आरक्षण संबंधित प्रावधान में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके।उपरोक्त के सम्बन्ध में हमारी पार्टी द्वारा आन्दोलन के प्रथम चरण में 21/अगस्त/24 को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन एवं दूसरे चरण में 11/ सितम्बर/24 को दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है और आगे भी हमारा यह आन्दोलन निरन्तर जारी रहेगा। इसी को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कुशीनगर को सौंपा। आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी के अगुवाई में मुख्य रूप से सोनू कुमार, शैलेश भारती,सोनू भारती, रोहित गौतम, विशाल जाटव, विकास राव बड़हरा, मयंक आर्या, आदित्य आर्या सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा