अरुण चौबे छात्र जीवन में ही बन गए थे, कांग्रेस के वफादार सिपाही
एम ए कुशीनगर न्यूज
असलम अंसारी
कसया, कुशीनगर
- 2012 में इंडियन नेशनल छात्र संगठन कांग्रेस की सदस्यता ली और बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर से उपाध्यक्ष पद पर छात्र संघ चुनाव लड़ा l
- विधानसभा कुशीनगर से लेकर प्रदेश स्तर तक का सफर किया तय
कुशीनगर क्षेत्र के गाँव पिपराझाम निवासी अरुण कुमार चौबे वर्तमान में (प्रदेश सचिव )कांग्रेस के एक कर्मठ व ईमानदार छवि के वफादार सिपाही के रूप में जनपद से लेकर प्रदेश व रास्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुके है l श्री चौबे विनम्र,मृदुल भाषी कुशल नेतृत्व छमता के धनी होने के साथ - साथ एक अच्छे समाज सेवी भी हैं l श्री चौबे अपने छात्र जीवन में ही कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर राजनीतिक क्षेत्र में कदम बढ़ाया और यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश से 2012 में इंडियन नेशनल छात्र संगठन में कांग्रेस की सदस्यता लिया तथा कुशीनगर बुद्ध स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय से छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा l हालांकि उस चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली थी और चुनाव कुछ वोटो से हार गए थे l इसके बावजूद श्री चौबे ने हार नहीं मानी और कांग्रेस संगठन से जुड़े रह कर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते रहें l इसी दौरान कांग्रेस सेवादल द्वारा श्री चौबे का राजनीति के प्रति रूचि व कांग्रेस के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए 2017 में कांग्रेस सेवादल संगठन से उन्हें जिला अध्यक्ष कुशीनगर बना दिया गया, जिसे वह अपने पद पर बने रहकर अपने जिम्मेदारीयों को बखूबी निभाते हुए, पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन के लिए काम करते हुए लोगो में खास कर युवाओं को कांग्रेस सेवादल संगठन में जोड़ने का कार्य किया और कुशीनगर जनपद में एक मजबूत संगठन खड़ा किया तथा जनपद में कांग्रेस को जगाये रखा l इसी क्रम में पार्टी के प्रति कर्मठता व लगन को देखते हुए इन्हे राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सिद्धार्थ नगर व बस्ती का क्वाडीनेटर बनाया गया l इसके बाद 2018 में किसान मांग पत्र का देवरिया जनपद का प्रभारी व 2019 में देवरिया उपचुनाव में प्रभारी बनाया गया l इस के साथ ही 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के न्याय यात्रा कुशीनगर का प्रभारी बनाया गया l 2020 में यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गयी, जिसमे कई जिलों में जाकर इन्होने संगठन की मजबूती के लिए काम किया तथा 2022 चुनाव में उत्तर प्रदेश के कई विधानसभा की जिम्मेदारी मिलने पर अपने जिमेदारी का पूरी निष्ठा के साथ पालन कियाl श्री चौबे को पुनः 2023 में यूथ कांग्रेस में प्रदेश सचिव बनाया गया, जिसके बाद पद बने रह कर पुरे प्रदेश में निरंतर कांग्रेस पार्टी की तरफ युवाओं व लोगो का रुझान आकर्षित करने व कांग्रेस पार्टी से में जोड़ने में संघर्षील हैं l कहना गलत न होगा कि कांग्रेस का यह युवा सिपाही छात्र जीवन में ही कांग्रेसी विचारधारा अपनाने के बाद,कांग्रेस पार्टी की बुरे दिनों में लाखो प्रलोभन मिलने के बाद भी कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा और एक जाबांज व वफादार सिपाही की तरह कांग्रेस से जुड़ कर अपने कर्तब्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर संघर्ष कर रहा है l
Comments
Post a Comment