विधायक पी.एन पाठक ने शोभायात्रा का पूजन अर्चना कर किया शुभारंभ
एम ए कुशीनगर न्यूज
उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी
कुशीनगर ।विधायक पी.एन पाठक ने जन्माष्टमी पर कसया में लगने वाले परंपरागत दो दिवसीय डोल मेला पर कई अखाड़ों द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा का पूजन अर्चना कर शुभारंभ किया साथ ही कसया नगर मे भ्रमण भी किया। इस दौरान सभी लोगो को परंपरागत डोल मेला की शुभकामनाए भी दी। नगर मे निकल रही विभिन्न झाकियों ने लोगो का मन मोह लिया।इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, अनिल प्रताप राव, ओमप्रकाश वर्मा,सूर्यनाथ यादव, अमित मालवीय,राज पाठक, संजीव दूबे,नितीश यादव, विपुल दूबे,सूरज वर्मा, छेदी शर्मा, रत्नेश श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment