कृष्ण भगवान की जन्म की खुशी में गांव के लोगों ने मनाया छठी यार
एम ए कुशीनगर न्यूज
उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी
कुशीनगर /खड्डा तहसील ( संवाददाता फते आलम अंसारी ) कुशीनगर के खड्डा तहसील के ग्राम सभा सिसवा गोपाल के सिसई दाधीच भगवान श्री कृष्णा जी के जन्म उत्सव की खुशी में गांव वाले मनाया छठी यार
जिसमें गांव की औरतें गीत संगीत सोहर गीत मंगर सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत किया एवं गांव में गांव के लोगों ने भंडारे में सभी गांव के लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया
महादेव राजभर दिनेश चौहान जंत्री राजभर उपेंद्र राजभर बैजनाथ चौहान आदित्य राजभर विनोद राजभर बिंदलाल राजभर संतोष राजभर चंद्रिका राजभर राजन राजभर सुदामा चौहान राहुल राजभर राजू राजभर राजदेव राजभर देवदत्त राजभर ऋषिकेश राजभर गोलू राजभर अजय राजभर तमाम कमेटी के अध्यक्ष और गांव के लोग वहां उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment