Posts

Showing posts from October, 2024

राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के तत्वाधान में सामाजिक सद्भावना सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  हृदेश कुशवाहा पडरौना नगर के एक स्थानीय होटल में राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी का के तत्वाधान में सामाजिक सद्भावना सम्मलेन का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय हित ही सर्वोपरि है,ऐसे में दलित समाज के हर जाति और धर्म समुदाय से जुडे दबे कुचले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती के शिखर पर लाने का कार्य किया जाएगा । इसके लिए शिक्षा स्वास्थ्य और न्याय व्यवस्था एक समान करना बेहद जरूरी है।   टुनटुन पांडेय और राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को नगर के रामकोला रोड स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी से जुड़े पदाधिकारी कार्यकर्ता और महिला पदाधिकारी अन्य कार्यकर्ताओं के सामाजिक सद्भावना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी का मुख्य उद्देश्य है,कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए,इसमें महिलाओं के लिए स्वच्छ और भय मुक्त वातावरण की व्यवस्था भी कायम की जानी चाहिए। इतना ही नहीं सभी युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था मुहैया करने ...

थाना जटहा बाजार हल का पुलिस ने गांव मोहल्ले में जाकर शांति समिति की बैठक की

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  ग्राम कंठीछपरा, पुर्नहा बुजुर्ग, विशुनपुरा बुजुर्ग में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी जटहां बाजार कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना जटहां बाजार के बीट आरक्षी तथा उप निरीक्षक ने कंठीछपरा पुन्हांबुजुर्ग बिशनपुरा बुजुर्ग पकहां लुकपुर कस्बा जटहां बाजार गांव मुहल्लो में जाकर की जा ही है शांति समिती की मीटिंग। इस दौरान समस्त धर्म गुरुओं संभ्रांत व्यक्तियों आमजनों से शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे के साथ रहते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक मनाते हुए और लोगों को जागरुक करने की अपील की गयी और बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित न करें और भ्रामक संदेश प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें। इस आयोजन मे जटहा बाजार थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी उप निरीक्षक देवव्रत यादव उप निरीक्षक नीरज यादव कांस्टेबल सर्विस कुमार कांस्टेबल इकरामुद्दीन खान कांस्टेबल अनुराग यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे

बुद्धा पार्क में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी   कल होगा सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित कुशीनगर ।विधानसभा क्षेत्र के बुद्धा पार्क में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात सुनने के लिए व सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें पूरे विधान सभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को सुनने के लिए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया गया है इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात रविवार को 11 बजे बुद्धा पार्क कुशीनगर में सुनने के लिए सारी जिम्मेदारी सम्बंधित लोगों को बांट दिया गया है सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है पूरे विधान सभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया मन की बात सुनने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और प्रधानमंत्री की बात सुने ।

समाज के लिए समर्पित शानदार व्यक्तित्व के धनी है जिला पंचायत प्रत्याशी भाजपा नेता रूपेश तिवारी

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  कुशीनगर प्रभारी उमर फारुक  सेवा से बड़ा कोई परोपकार इस संसार में नहीं है भाजपा नेता रूपेश तिवारी कुशीनगर किसी इंसान को कामयाब होने के लिए सिर्फ दौलत की जरूरत नही होती है कुछ कामयाबी ऐसी होती है जो बिना दौलत के कमाई जाती है जिला कुशीनगर के निवासी ग्राम पिपरा तिवारी निवाशी जिला पंचायत प्रत्याशी भाजपा नेता रूपेश तिवारी उन चुनिंदा लोगो मे से एक है जो इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश अपनी कार्यशैली से लाखों दिलो पर राज कर रहे है आइये जानते है समाजसेवी रूपेश तिवारी का क्या कहना है कैसे वो इस मुकाम पर पहुंचे जहाँ बड़े बड़े धनवान नही पहुंच पाते है तिवारी का कहना है कि दूसरों के प्रति निःस्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। सेवारत व्यक्ति सर्वप्रथम अपने, फिर अपने सहकर्मियों व अपने सेवायोजक के प्रति ईमानदार हो। इन स्तरों पर सेवा भाव में आई ...

विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सबको अनंत शुभकामनाएं

एम ए कुशीनगर न्यूज  कुशीनगर प्रभारी उमर फारुक  कुशीनगर जनता के सेवक के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी और दीन दुखियों के मसीहा  रेड हिल्स‌‌ ग्रुप सीएमडी आलमगीर अंसारी ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया से बात करते हुए श्री अंसारी ने कहाँ कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने रावण का संहार कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। सम्पूर्ण भारत में देता है। दशहरा हम सबके जीवन अंत यह पर्व परम्परागत श्रद्धाभाव। एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण हेतु समर्पित थे। नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा परुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सही मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है। विजयादशमी का पर्व हमें आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश मे एक उम्मीद जगाता है, बुराई के अंत की याद दिलाता है, जो ...