राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के तत्वाधान में सामाजिक सद्भावना सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
एम ए कुशीनगर न्यूज हृदेश कुशवाहा पडरौना नगर के एक स्थानीय होटल में राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी का के तत्वाधान में सामाजिक सद्भावना सम्मलेन का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय हित ही सर्वोपरि है,ऐसे में दलित समाज के हर जाति और धर्म समुदाय से जुडे दबे कुचले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती के शिखर पर लाने का कार्य किया जाएगा । इसके लिए शिक्षा स्वास्थ्य और न्याय व्यवस्था एक समान करना बेहद जरूरी है। टुनटुन पांडेय और राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को नगर के रामकोला रोड स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी से जुड़े पदाधिकारी कार्यकर्ता और महिला पदाधिकारी अन्य कार्यकर्ताओं के सामाजिक सद्भावना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी का मुख्य उद्देश्य है,कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए,इसमें महिलाओं के लिए स्वच्छ और भय मुक्त वातावरण की व्यवस्था भी कायम की जानी चाहिए। इतना ही नहीं सभी युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था मुहैया करने ...