थाना जटहा बाजार हल का पुलिस ने गांव मोहल्ले में जाकर शांति समिति की बैठक की


एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
ग्राम कंठीछपरा, पुर्नहा बुजुर्ग, विशुनपुरा बुजुर्ग में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी
जटहां बाजार कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना जटहां बाजार के बीट आरक्षी तथा उप निरीक्षक ने कंठीछपरा पुन्हांबुजुर्ग बिशनपुरा बुजुर्ग पकहां लुकपुर कस्बा जटहां बाजार गांव मुहल्लो में जाकर की जा ही है शांति समिती की मीटिंग। इस दौरान समस्त धर्म गुरुओं संभ्रांत व्यक्तियों आमजनों से शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे के साथ रहते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक मनाते हुए और लोगों को जागरुक करने की अपील की गयी और बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित न करें और भ्रामक संदेश प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें। इस आयोजन मे जटहा बाजार थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी उप निरीक्षक देवव्रत यादव उप निरीक्षक नीरज यादव कांस्टेबल सर्विस कुमार कांस्टेबल इकरामुद्दीन खान कांस्टेबल अनुराग यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा