Posts

Showing posts from November, 2024

सामूहिक विवाह में 140 जोड़ों ने लिए सात फेरे

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम   कुशीनगर विकास खंड विशुनपुरा के ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांर्तगत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 140 जोड़ो ने सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंधे।      सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि मुख्य्मंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से तमाम गरिब कन्याओं के हाथ पीले हो रहे है। सदर विधायक मनिष जायसवाल ने कहा की भाजपा सरकार गरिबों के सपने को साकार करने के लिए अनेक सुबिधाऐं मुहैया करा रही है। ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने अपने ब्लाक में आए सभी आगंतुकों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज यह पुनीत कार्य हमारे ब्लाक परिसर में हो रहा है। दौरान नगरपालिका पड़रौना के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ऊर्फ बुलबुल, सूदर्शन पाल जिला दमहामंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार,तहसीलदार पूर्णवासी,बीडीओ विशुनपुरा सुशील कुमार सिंह ने सभ...

अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी

Image
कुशीनगर पुलिस एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम कुशीनगर नवागत थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह से बचे, छोटी बड़ी घटनाओं को तत्काल पुलिस को सूचना दे। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया कि लंबित केसों का शीघ्र निस्तारण करें। वहीं आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखें। कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने थाना परिसर में बुधवार की शाम 4रू00 बजे बैठक आहुत की गई थी जिसमें क्षेत्र के प्रधान, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि त्यौहार का समय चल रहा है, आप सभी लोग सौहार्द के साथ त्यौहार मिलजुलकर मनाए। उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने के अलावा आम जनमानस के सहयोग । छोटी बड़ी घटनाओं को तत्काल पुलिस को सूचना देंसे गांवों में पहरा लगाने...

हिन्दु मुस्लिम का मिशाल पेस करते हुए युवा वर्ग ने छठ घाट की व्यवस्था संभाला

 एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  पडरौना (कुशीनगर)7नवम्बर जनपद के विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ पूजा नेतृत्व हिन्दु मुस्लिम एक लग कर छठ घाट का सफाई पथ प्रकाश ब्रती महिलाओं की देख तथा छठ घाट पर सुनियोजित व्यवस्था करना     इसी क्रम में गुरुवार को अलग अलग घटो पर ग्राम प्रधान बबलू अंसारी पुर्नहा बुजुर्ग ग्राम प्रधान शहाबुद्दीन अंसारी पुर्नहा मिश्र ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आजम अंसारी विशुनपुरा बुजुर्ग ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर कंठीछपरा मुनीर आलम ,अरमान, फिरोज़, इस्तखार ,छठ घाट क्षेत्र में हो रहे छठ पूजन कार्यक्रम में व्रती माताओं बहनों के साथ मौजूद रहकर छठमाता के पूजन व व्रती माताओं से आशीर्वाद लेकर उनके कुशलक्षेम जाना