अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी

कुशीनगर पुलिस
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम कुशीनगर नवागत थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह से बचे, छोटी बड़ी घटनाओं को तत्काल पुलिस को सूचना दे। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया कि लंबित केसों का शीघ्र निस्तारण करें। वहीं आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखें। कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने थाना परिसर में बुधवार की शाम 4रू00 बजे बैठक आहुत की गई थी जिसमें क्षेत्र के प्रधान, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि त्यौहार का समय चल रहा है, आप सभी लोग सौहार्द के साथ त्यौहार मिलजुलकर मनाए। उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने के अलावा आम जनमानस के सहयोग । छोटी बड़ी घटनाओं को तत्काल पुलिस को सूचना देंसे गांवों में पहरा लगाने के लिए हिदायत दी। उन्होंने बताया कि किसी भी गांव में चोरी की घटना न घटे, इस दृष्टि से सभी चौकी प्रभारी व बीट अधिकारी समय-समय पर अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर लें। थाना प्रभारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिला पुलिस कप्तान के सख्त आदेश है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की नशे कीअपराध पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता थाना हनुमानगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी थाना जटहां बाजार प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश का स्थानांतरण होने के बाद बुधवार को हनुमानगंज थाने पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी थानाध्यक्ष ने कहा की अपराध पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता है। तस्करी नहीं होनी चाहिए, इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि नशों की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखें। ऐसे लोग विदेश भेजने व नौकरी दिलाने के नाम पर किसी से पैसा मांग रहे तो पुलिस को सूचना दें। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है, अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर तैनात चौकी इंचार्ज शाहिद थाने के तमाम कांस्टेबल साहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा