सामूहिक विवाह में 140 जोड़ों ने लिए सात फेरे


एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
 कुशीनगर विकास खंड विशुनपुरा के ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांर्तगत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 140 जोड़ो ने सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंधे।
     सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि मुख्य्मंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से तमाम गरिब कन्याओं के हाथ पीले हो रहे है। सदर विधायक मनिष जायसवाल ने कहा की भाजपा सरकार गरिबों के सपने को साकार करने के लिए अनेक सुबिधाऐं मुहैया करा रही है। ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने अपने ब्लाक में आए सभी आगंतुकों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज यह पुनीत कार्य हमारे ब्लाक परिसर में हो रहा है। दौरान नगरपालिका पड़रौना के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ऊर्फ बुलबुल, सूदर्शन पाल जिला दमहामंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार,तहसीलदार पूर्णवासी,बीडीओ विशुनपुरा सुशील कुमार सिंह ने सभी अतिथिगण को बुकें देकर सम्मानित किया। बैबाहिक बंधन में बंधे जोडों को शासन की तरफ से सभी सामग्री उपलब्ध कराई गयी थी।हिंदू रिवाज से 122 व मुसलमान के 18 जोड़ों को निकाह कराया गया।मंच संचालन कवि व पत्रकार मनंजय तिवारी ने किया। इस मौके पर सूदर्शन पाल जिला महामंत्री,एडीओ समाज कल्याण गिरिजेश उपाध्याय, राधेश्याम गुप्ता, बबलू कुशवाहा, भीम सिंह, बबलू अंसारी, महेश रौनियार, कानूनगो रामअवध प्रसाद, सुनील कुशवाहा, अरबिंद चौबे, अमरनाथ प्रजापति, रत्नेश तिवारी व मनोज आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा