हिन्दु मुस्लिम का मिशाल पेस करते हुए युवा वर्ग ने छठ घाट की व्यवस्था संभाला

 एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
पडरौना (कुशीनगर)7नवम्बर जनपद के विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ पूजा नेतृत्व हिन्दु मुस्लिम एक लग कर छठ घाट का सफाई पथ प्रकाश ब्रती महिलाओं की देख तथा छठ घाट पर सुनियोजित व्यवस्था करना 
   इसी क्रम में गुरुवार को अलग अलग घटो पर ग्राम प्रधान बबलू अंसारी पुर्नहा बुजुर्ग ग्राम प्रधान शहाबुद्दीन अंसारी पुर्नहा मिश्र ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आजम अंसारी विशुनपुरा बुजुर्ग ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर कंठीछपरा मुनीर आलम ,अरमान, फिरोज़, इस्तखार ,छठ घाट क्षेत्र में हो रहे छठ पूजन कार्यक्रम में व्रती माताओं बहनों के साथ मौजूद रहकर छठमाता के पूजन व व्रती माताओं से आशीर्वाद लेकर उनके कुशलक्षेम जाना

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा