मदारिसे इस्लामिया पर अब नहीं होगी कार्रवाई और नोटिस के लिए केन्द्रीय व प्रदेश की सरकार पर रोक लगाई


एम. ए.कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम 
महाराजगंज में मदारिसे इस्लामिया पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई और नोटिस जारी करने के सम्बन्ध माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों के मदारिस को तोड़ने की कार्रवाई जारी है। अब तक दरगाहों ईदगाहों सहित दर्जन भर मदरसों पर कार्रवाई हो चुकी है इस कार्रवाई को रोकने के लिए सोमवार के दिन जनपद महाराजगंज की तंजीम, तंजीमुल मकातिब वल मस्जिद के पद अधिकारियों समेत दर्जनों मदरसों के संचालक जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा। 
तंजीम के अध्यक्ष मौलाना वसीम अख्तर अजीजी उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद नूर आलम मिस्बाही ने कहा कि जमीअतुल उलमा के पिटीशन पर 31 अक्टूबर 2004 को माननीय उच्च न्यायालय की तीन जजों की बेंच ने मदारिस इस्लामिया पर किसी प्रकार की कार्रवाई और नोटिस के लिए केन्द्रीय व प्रदेश की सरकार पर रोक लगाई थी। उसके बाद भी मदारीसे इस्लामिया पर एक तरफा कार्रवाई हो रही है जो अफसोस नाक है मौलाना हसामुद्दीन फैजी मौलाना जमालुद्दीन ने कहा कि गैर मानता प्राप्त मदरसे को बंद करने और वहां शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को नजदीकी प्राथमिक स्कूलों में दाखिल करने का नोटिस भेजा जा रहा है जबकि मदरसा बोर्ड से मान्यता के लिए गैर मानता प्राप्त मदरसों की सैकड़ो फाइलें जनपद कार्यालय से लेकर लखनऊ कार्यालय तक धूल फांक रही हैं। लग भग 10 साल का बीत गए लेकिन आज तक पूरे उत्तर प्रदेश में किसी मदरसा को मान्यता नहीं दिया गया ऐसे में वह मदरसे जो मान्यता के लिए फाइलें जमा तो कर दिए हैं लेकिन उनको मान्यता नहीं मिल रही है वह मान्यता के कागजात कहां से लाएंगे यह बड़ा सवाल बना हुआ है। उन्होंने यह भी मांग किया है कि जो मदरसे रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मानक को पूरा करते हुए शिक्षा दे रहे हैं उनकोमान्यता देने की कार्रवाई शुरू की जाए ताकि उन में शिक्षा हासिल कर रहे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में ना पड़े। बीएसपी नेता तबारक हुसैन ने कहा कि मदरसों पर एक तरफा कार्रवाई करके एक विशेष समाज को प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है जो निन्दनीय है अगर कुछ मदरसे सार्वजनिक भूमि पर स्थित है तो कानूनी प्रक्रिया के तहत उनको नोटिस देकर सुधार करने के लिए समय दिया जाए अगर वह समय रहते सुधार कर लेते हैं तो ठीक है नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर मौलाना बिलाल अहमद बिलाली मौलाना अबरार अहमद अलीमी मौलाना जुबेर अहमद अलीमी मौलाना एजाज अहमद अमजदी मौलाना नूर आलम मिस्बाही मौलाना इमरान नूरी मौलाना अमजद सिरजी मौलाना मेराज शमसी मौलाना शामुद्दीन फैजी मौलाना जमालुद्दीन जीआई मौलाना आलमगीर मौलाना शमीम अहमद नूरी मौलाना तफज्जुल हुसैन अलीमी मौलाना अरशद हाफिज सैयद शाह आलम मौलाना सुब्हान अल्लाह मौलाना मोहम्मद रमजान अमजदी मौलाना मोहम्मद वसीम अख्तर जीजी कारी मोहम्मद अजीमुद्दीन निजामी नूर राजा कादरी आजाद अहमद मैनेजर नाथनगर नूर मोहम्मद शाहनवाज खान उर्फ सब्बू भाई आबिद अली सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा