धूमधाम से मनाया गया 12 रबी-उल-अव्वल


एम ए कुशीनगर  न्यूज 
 रिपोर्टर मुनीर आलम
विशुनपुरा विकास खण्ड के अंतर्गत पुरनहा मिश्र गाँव में 12 रबी-उल-अव्वल का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। ग्राम प्रधान साहबुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए जुलूस के दौरान पूरे गाँव में जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी का माहौल छाया रहा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए और धार्मिक नारों से वातावरण गूंज उठा। ग्राम प्रधान बबलू अंसारी एवं शहाबुद्दीन बदरे आलम द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को पानी और खजूर वितरित किए गए इस अवसर पर कलामुद्दीन अंसारी, सेराज अंसारी, गुड्डू अंसारी, मुन्ना अंसारी, जिला पंचायत पद प्रत्याशी उस्मान मास्टर, शाह आलम, गोलू, जमालुद्दीन, नेयाज, अमजद, मंसूर अंसारी, फिरोज रब्बुल अंसारी, जाकिर अली, ग्राम प्रधान प्रत्याशी जावेद, बेलाल खान, नसरूल्लाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे पर्व को आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा