जलसा-ए-सीरतुन्नबी कांफ्रेंस का आयोजन


एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम 
 विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत विशुनपुरा बुजुर्ग  नूनियापट्टी मदरसा मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी में शनिवार 20 सितम्बर को नमाज़े मगरिब के बाद जलसा-ए-सीरतुन्नबी कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।आयोजकों ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में सीरतुन्नबी ﷺ पर रोशनी डाली जाएगी। साथ ही समाज में अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम दिया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होकर लोग सवाबे दारैन हासिल कर सकते हैं।आयोजक मंडल ने तमाम हजरात से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर जलसे को कामयाब बनाएं

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा