आलमगीर अंसारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया


एम. ए. कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
कसया स्थित हेड ऑफिस पर कुशीनगर रेड हिल्स ग्रुप के सीएमडी आलमगीर अंसारी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यालय को शानदार सजावट और सप्त-रंगी रोशनी से जगमगाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए केक काटा गया और उपस्थित लोगों ने "हैप्पी बर्थडे" कहकर उन्हें बधाई दी। सभी ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।
सीएमडी आलमगीर अंसारी ने इस मौके पर भावुक होकर कहा"यह दिन जिंदगी को याद करने और लक्ष्य को हासिल करने का जज्बा देता है। यह यादगार पल और आप सबकी मोहब्बत मुझे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर शर्मा, आशिक अली, पत्रकार उमर फारूक (उर्फ छोटे अंसारी), मैनेजर रितेश मिश्रा, हजरत उमर अंसारी, वसीम अली, विशाल, उस्मान अंसारी सहित हजारों लोग शामिल हुए और सीएमडी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा