Posts

विशुनपुरा विकास खण्ड में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत कंठी छपरा बूथ संख्या 16 व 17 पर शनिवार को स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माला एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रभारी गोबर्धन कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी दिलीप कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, हेमंत कुशवाहा, संजय कुशवाहा, करण खरवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

जलसा-ए-सीरतुन्नबी कांफ्रेंस का आयोजन

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम   विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत विशुनपुरा बुजुर्ग  नूनियापट्टी मदरसा मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी में शनिवार 20 सितम्बर को नमाज़े मगरिब के बाद जलसा-ए-सीरतुन्नबी कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।आयोजकों ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में सीरतुन्नबी ﷺ पर रोशनी डाली जाएगी। साथ ही समाज में अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम दिया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होकर लोग सवाबे दारैन हासिल कर सकते हैं।आयोजक मंडल ने तमाम हजरात से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर जलसे को कामयाब बनाएं

आलमगीर अंसारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Image
एम. ए. कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  कसया स्थित हेड ऑफिस पर कुशीनगर रेड हिल्स ग्रुप के सीएमडी आलमगीर अंसारी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यालय को शानदार सजावट और सप्त-रंगी रोशनी से जगमगाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए केक काटा गया और उपस्थित लोगों ने "हैप्पी बर्थडे" कहकर उन्हें बधाई दी। सभी ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। सीएमडी आलमगीर अंसारी ने इस मौके पर भावुक होकर कहा"यह दिन जिंदगी को याद करने और लक्ष्य को हासिल करने का जज्बा देता है। यह यादगार पल और आप सबकी मोहब्बत मुझे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर शर्मा, आशिक अली, पत्रकार उमर फारूक (उर्फ छोटे अंसारी), मैनेजर रितेश मिश्रा, हजरत उमर अंसारी, वसीम अली, विशाल, उस्मान अंसारी सहित हजारों लोग शामिल हुए और सीएमडी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं।

पखवाड़ा अभियान के तहत मंदिरों की साफ-सफाई

Image
एम. ए. कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  पडरौना देश के लोकप्रिय व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज पडरौना विधानसभा के सातों बहिनिया मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।इस अवसर पर भाजपा नेत्री पूनम जायसवाल ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उनके साथ महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लीलावती शुक्ला, आरती देवी, सीमा देवी एवं दीपांजलि जायसवाल भी मौजूद रहीं। सभी कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण भाव से मनाने का संकल्प लिया।

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा क्षेत्र के कंठी छपरा ग्राम मे स्थित एमएसडी कान्वेंट स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया।  शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों ने गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर माहौल को खुशियों से भर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं, जो नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं। विद्यालय प्रबंधक मंडल की ओर से सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संतोष प्रसाद राजभर, एमएलसी प्रतिनिधि ओमप्रकाश राजभर, प्रधानाचार्य रमेश यादव, शैलेश शर्मा, सुरेश राय, अभिषेक भारती, मानवेन्द्र, हीरालाल यादव, रिंकी शर्मा, अनीता गुप्ता, कंचन भारती, मनीषा, सलोनी , ममता , देवीलाल शर्मा, जंत्री खरवार, अरमान, साजिद, दिलशाद, फुलवासी देवी, अमरावती देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया गया 12 रबी-उल-अव्वल

Image
एम ए कुशीनगर  न्यूज   रिपोर्टर मुनीर आलम विशुनपुरा विकास खण्ड के अंतर्गत पुरनहा मिश्र गाँव में 12 रबी-उल-अव्वल का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। ग्राम प्रधान साहबुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए जुलूस के दौरान पूरे गाँव में जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी का माहौल छाया रहा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए और धार्मिक नारों से वातावरण गूंज उठा। ग्राम प्रधान बबलू अंसारी एवं शहाबुद्दीन बदरे आलम द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को पानी और खजूर वितरित किए गए इस अवसर पर कलामुद्दीन अंसारी, सेराज अंसारी, गुड्डू अंसारी, मुन्ना अंसारी, जिला पंचायत पद प्रत्याशी उस्मान मास्टर, शाह आलम, गोलू, जमालुद्दीन, नेयाज, अमजद, मंसूर अंसारी, फिरोज रब्बुल अंसारी, जाकिर अली, ग्राम प्रधान प्रत्याशी जावेद, बेलाल खान, नसरूल्लाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे पर्व को आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न किया गया।

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

Image
एम. ए.कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड अतंर्गत कंठी छपरा एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया गया और देशभक्ति का संदेश दिया गया स्वतंत्रता सेनानियों बलिदान को नमन देशभक्ति का संदेश बच्चों द्वारा भव्य रैली का आयोजन भारत माता की जय' और 'जय हिंद' के नारों के साथ देशभक्ति का उत्सव प्रधान नगई प्रसाद राजभर प्रधान बबलू अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी, मुन्ना अंसारी और जमशेद अंसारी प्रधानाचार्य संतोष प्रसाद राजभर रमेश यादव, शैलेश शर्मा अभिषेक भारती, मानवेन्द्र, हीरालाल यादव, रिंकी शर्मा, अनीता गुप्ता और कंचना भारती समयबद्ध तरीके से संपन्न कराया गया बच्चों द्वारा पूरे गांव में भव्य रैली निकाली गई देशभक्ति से सराबोर वातावरण इस अवसर पर ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर ने कहा कि ग्राम सभा कंठी छपरा अपनी जिम्मेदार और सक्रिय पंचायत व्यवस्था के लिए चर्चित रहा है और यहां के विद्यालय में हमेशा उत्कृष्ट शिक्षा दी जाती है।