Posts

Showing posts from July, 2024

युवा समाज सेवी हिरो अरमान ने अपने जन्मदिन की अवसर पर पेड़ पौधों को लगाकर मनाया गया

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर पडरौना विकास खण्ड पडरौना के क्षेत्र गांव जंगल कुरमौल नाहर छपरा में आवासीय विद्यालय परिसर में हृदेश कुशवाहा नेतृत्व में विधालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य किया गया नाहर छपरा निवासी व विधालय प्रंबधक द्वारा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पच्चास पौंधा लगाया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों को मिठाई खिलाकर, कापी, पेंसिल, कलम वितरण किया और बच्चों को जागरूक किया गया तथा स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण के लिए जागरूक किया हिरो अरमान, ताहिर शेख, लकमुद्दीन अंसारी, साबिर अंसारी, लुकमान अंसारी, एजाज़ अंसारी, सिन्दबाज अंसारी, सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे

बजट पेश होने पर अपनी राय रखते हुए अवनीश प्रताप मिश्रा

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  पडरौना कुशीनगर युवा भाजपा नेता अवनीश प्रताप मिश्रा बजट पे अपनी राय रखते हुए बताया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत इस बजट में रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान है देशवासियों की आशा, आकांक्षा और विश्वास का सजीव प्रतिबिंब है।  यह बजट दूरगामी सोच वाली बजट है पाच करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप का प्रावधान किया जाएगा   इस बजट में गांव किसान युवा महिला सभी का समग्र विकास है

दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम   जटहां बाजार कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.07.2024 को थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 137/2023 धारा 323/504/506/354/325/304 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अरविन्द जायसवाल पुत्र रमाशंकर जायसवाल साकिन सोनवल थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर तथा मु0सं0 1549/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0नं0 95/2012 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वारण्टी रामूनट पुत्र छबिला साकिन कुवारीसती थाना निचलौल जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम प्र0नि0 ओमप्रकाश उ0नि0 गौरव कुमार शुक्ला   उ0नि0 अखिलेश तिवारी का0 अमरदीप सरोज थ का0 जगदीश प्रजापति  का0 राजू कुमार थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

इनवर्टर की चपेट मे आने से 20 वर्षीय युवक घायल

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया तिराहे चौराहे पर शनिवार की सुबह 10 बजे के समय मे कुशवाहा मोटरपार्ट दुकान के ठीक सामने लाईन मैन विधुत पोल पर चड़कर लाईट बना रहा था उसी दौरान इनवर्टर का करंट लगने से विद्युत पोल से घायल होकर गिर गया।  वहां पर मौजूद लोगो ने युवक को नजदीकी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहाँ पर इलाज चल रहा है।  पूरी घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरपाति गांव निवासी नगीना भारती s/o स्व. कैलास भारती कोटवा विद्युत उपकेन्द्र से प्राइवेट में विद्युत का काम करता था। जिससे उसके घर की जीवन यापन खर्च चलता था। नौरंगिया तिराहे पर कुशवाहा मोटर पार्ट के दुकान के ठीक सामने विद्युत पोल पर लगा ट्रांसफार्मर पर लाइट जोड़ने के लिए गया था विद्युत उपकेंद्र कोटवा से शटडाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़ गया। और तार जोड़ने लगा इस दौरान इनवर्टर का तार इसकी हाथ में लग गया इसी दौरान इनवर्टर की लाइट मारने से 20 वर्षीय नगीना भारती घायल होकर विधुत पोल से नीचे गिर गए। वहां पर मौजूद लोगों ने घायल को नौरंगिया चौराहे पर स्थित ...

एक पेड़ मां के नाम, थाना प्रभारी ने किया वृक्षारोपण

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  जटहा बाजार थाना परिसर में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत "पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ" मुहिम के साथ चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन आन्दोलन कार्यक्रम के अंतर्गत जटहा बाजार थाने के पुलिसकर्मियों ने वृक्षारोपण किया इस मौके पर वरिष्ठ थाना प्रभारी प्रकाश तिवारी भरत राम मिश्रा देव बरत यादव कांस्टेबल विजय कुमार, अजय कुमार तिवारी इकरामुद्दीन खान  मौजूद रहे।

अजीमुशान महफ़िले ज़िक्रे शुहदाए कर्बला कॉन्फ्रेंस

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  मुनीर आलम  आज 18 जूलाई दिन जुमेरात बाद नमाज़ ईशा सर जमीने अमहवा शरीफ़ गौसीया मुहल्ला में अजिमुशान महफ़िले जिक्रे शुहदाए कर्बला कान्फ्रेंस का इनकाद ज़ेरे सरपरस्ती पिरे तरीकत रह बरे राहे शरीयत हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद जियाउलतिफ अबुल उलाई साहब किबला राशदी जेरे सदारत सुफी मोहम्मद बख्शिश खां क़ादरी चिश्ती उर्फ सद्दाम बाब साहब मुकरी रे खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद बहबुब आलम साहब प्रयागराज खतिबे जीशान हजरत मौलाना मोहम्मद अनवर रजा महराजगंज खतिबे पूर्वांचल हजरत अल्लामा मौलाना नासिर हुसैन निजामी मनसा छापर पडरौना कुशीनगर शायरे हिंदुस्तान हजरत कारी मोहम्मद आज़म रजा गोरखपुर शहंशाह ए तरन्नुम मोहम्मद दिलनवाज महराजगंज जेरे निजामत मसरूर रजवी खड्डा कुशीनगर जेरे एहतमाम मोहम्मद याकुब क़ादरी मौलाना शम्स तबरेज हजरत मौलाना अख्तर रजा तनवीर अहमद कलामुदिदन , हाजी मोहम्मद याकुब क़ादरी जमिरुललाह , आप हजरात ज्यादा से ज्यादा तादाद में शरिक हों।

ओसामा नूर ने मदरसा और जिले का नाम किया रोशन क्षेत्र में खुशियों का लहर

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुर्नहा बुजुर्ग पिछड़ा क्षेत्र का रहने वाला ओसामा नूर ने किया क्षेत्र का नाम रोशन आपको बताते चले की इनकी प्रारंभिक शिक्षा मदरसा फैज उलूम दाoतo इस्लामिया जमालपुर पडरौना से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर बुलंदियों तक पहुंचने वाले ओसामा नूर ने सुप्रीम कोर्ट में लॉ रिसर्च एसोसिएट के पद पर नियुक्त होकर मदरसे के साथ-साथ पिछड़ा क्षेत्र और जिले का भी नाम रोशन किया है। पुर्नहा बुजुर्ग  के निवासी मौलाना मुहम्मद नूरुल्लाह के पुत्र ओसामा नूर  ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पडरौना जमालपुर के मदरसा फैज उलूम दाo तo इस्लामिया जमालपुर से शुरू की और सेंट जिबियर्स से 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली से BA एलएलबी  की पढ़ाई पूरी की। फिर उन्होंने कानून विभाग की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा कलेट उत्तीर्ण की और एन एल यू, दिल्ली से एल एल एम  की पढ़ाई पूरी  किया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से लॉ रिसर...

26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में वृहद् स्तर पर किया गया पौधारोपण

Image
     एम ए कुशीनगर न्यूज मुनीर आलम  गोरखपुर।पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना इनके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों से संपूर्ण विश्व इसके प्रयास में अग्रसर है। इसी क्रम में पृथ्वी की आन-बान-शान इन पौधों का वाहिनी परिसर में रोपण (पौधारोपण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेनानायक श्री आनन्द कुमार आईपीएस, सहायक शिविर पाल श्री कमलेश गुप्ता, सूबेदार सैन्य सहायक श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने आम,लिची जामुन व नीम का पौधारोपण किया। सेनानायक महोदय ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है और प्रकृति को संतुलित रखने में पौधों का सबसे बड़ा योगदान है, वेद भी हमें प्रकृति का संरक्षण करने के लिये प्रेरित करते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है। मानव और पर्यावरण का अत्यंत गहरा संबंध है। निजी स्वार्थ में लोगों ने प्रकृति का ...

वीरेन्द्र कुशवाहा को जन अघिकार पार्टी जिला अघ्यक्ष मनोनीत किया गया

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज मुनीर आलम  जनपद कुशीनगर का नया जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी के वीरेंद्र कुशवाहा को बनाया गया निवास पश्चिम टोला, खेसारी गिदहा,परसौनी खुर्द, जिसमें युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा कुशवाहा जिला प्रभारी बृजेश कुशवाहा जिला सचिव मोहन वर्मा शिवकुमार कुशवाहा संजय कुशवाहा मोनू निषाद विवेक ,डॉक्टर शंभू कुशवाहा,जिला सलाहकार एवं तमाम डाक्टर राकेश कुशवाहा, लोगों ने जिला अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त किया गया

शिक्षिका व समाज सेवी रीमा यादव ने विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधारोपण कर अपनी जन्मदिन मनाया

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्डअन्तर्गत  के ग्राम पंचायत नरहरीया सिसहन निवासी रीमा यादव ने कहा कि मैं अपनी जन्मदिन पर विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों लगाकर मनाने का संकल्प लिया और कहा कि हम सभी को संदेश देना चाहतीं हु की अपनी माता पिता के जन्मदिन व शादी साल गिरह पर,सभी को इसी प्रकार से अपनी जन्मदिन मनाने में लगे इससे हमारे देश में पेड़ पौधों की कमी को दुर किया जायेगा यह संकल्प सभी को लेना चाहिए और सभी को जानने की कोशिश करनी चाहिए

परेवाटार मदरसा में नयी दिशा द्वारा पौधरोपण का आयोजन नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज मुनीर आलम  कुशीनगर/ संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को कसया तहसील स्थित मदरसा जामिया अरबिया फैजुल उलूम परेवाटार में शिक्षकों, विद्यार्थियों और आम जन के साथ पौधरोपण कर उन्हें प्रकृति के प्रति जागरूक किया गया।    नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि मानव और प्रकृति में घनिष्ठ सबन्ध है। अपने स्वार्थ के लिए मानव ने प्रकृति का दोहन किया है जिसके दुष्प्रभाव हमें देखने को मिल रहे। उन्होंने कहा कि यदि हम प्रकृति के साथ रहेंगे तो प्रकृति भी हमारे साथ रहेगी। प्रकृति के संरक्षण हेतु अधिकाधिक पौधे लगाने और बचाने होंगे।    इस अवसर पर ग्राम प्रधान इसरार अहमद, मो0 शमशाद अहमद, कृष्णमोहन, पेशकार गौड़, तबारक अली, नुरुल्लाह अहमद, अब्दुल्लाह, शमशाद खान, नुरूलहसन, हसमुद्दीन अंसारी, मन्नन खान, राशिद खान, प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।