Posts

Showing posts from August, 2024

कृष्ण भगवान की जन्म की खुशी में गांव के लोगों ने मनाया छठी यार

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी   कुशीनगर /खड्डा तहसील ( संवाददाता फते आलम अंसारी ) कुशीनगर के खड्डा तहसील के ग्राम सभा सिसवा गोपाल के सिसई दाधीच भगवान श्री कृष्णा जी के जन्म उत्सव की खुशी में गांव वाले मनाया छठी यार   जिसमें गांव की औरतें गीत संगीत सोहर गीत मंगर सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत किया एवं गांव में गांव के लोगों ने भंडारे में सभी गांव के लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया   महादेव राजभर दिनेश चौहान जंत्री राजभर उपेंद्र राजभर बैजनाथ चौहान आदित्य राजभर विनोद राजभर बिंदलाल राजभर संतोष राजभर चंद्रिका राजभर राजन राजभर सुदामा चौहान राहुल राजभर राजू राजभर राजदेव राजभर देवदत्त राजभर ऋषिकेश राजभर गोलू राजभर अजय राजभर तमाम कमेटी के अध्यक्ष और गांव के लोग वहां उपस्थित रहे

मेला का आयोजन किया गया

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  कुशीनगर। जनपद के ग्राम सभा पतेहेरिया अब्दकरी में चहलूम, यह एक महत्वपूर्ण सामुदायिक कार्यक्रम है जो स्थानीय लोगों को एक साथ लाने और उनके बीच एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने में मदद करता है इस तरह के मेलों में स्थानीय कलाकारों, व्यापारियों, और समुदाय के सदस्यों के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं, अपने उत्पादों को बेच सकते हैं, और एक दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं मेले का आयोजन करने वाली समिति और स्थानीय प्रशासन को बधाई देनी चाहिए कि उन्होंने इतना सफल आयोजन किया है। इस तरह के कार्यक्रमों ग्राम प्रधान चंद्रिका कुशवाहा,राजेन्द्र यादव, जाहिद अली,शम्स तबरेज,बिकाऊ यादव,आशिक अली,लक्ष्मण यादव, मुस्तफा अंसारी साबिर अंसारी, छोटेलाल कुशवाहा परमेश्वर चौरसिया रामवेलाश गुप्ता,मुर्तजा अंसारी आरिफ हासमी,शमसाद अंसारी हरिन्दर यादव,सीताराम यादव, सूर्यभान यादव,नागेन्द्र यादव,टप्पू यादव,नैमुल्लाहअंसारी, ओसामा अंसारी,बिरेन्द्र यादव,हारून शाह, इरफान अंसारी अफताब अंसारी शाबीर शाह से स्थानीय समुदाय को मजबूत बनाने में मदद मिलती है और लोगों के बीच ए...

विधायक पी.एन पाठक ने शोभायात्रा का पूजन अर्चना कर किया शुभारंभ

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी   कुशीनगर ।विधायक पी.एन पाठक ने जन्माष्टमी पर कसया में लगने वाले परंपरागत दो दिवसीय डोल मेला पर कई अखाड़ों द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा का पूजन अर्चना कर शुभारंभ किया साथ ही कसया नगर मे भ्रमण भी किया। इस दौरान सभी लोगो को परंपरागत डोल मेला की शुभकामनाए भी दी। नगर मे निकल रही विभिन्न झाकियों ने लोगो का मन मोह लिया।इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, अनिल प्रताप राव, ओमप्रकाश वर्मा,सूर्यनाथ यादव, अमित मालवीय,राज पाठक, संजीव दूबे,नितीश यादव, विपुल दूबे,सूरज वर्मा, छेदी शर्मा, रत्नेश श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अरुण चौबे छात्र जीवन में ही बन गए थे, कांग्रेस के वफादार सिपाही

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  असलम अंसारी कसया, कुशीनगर - 2012 में इंडियन नेशनल छात्र संगठन कांग्रेस की  सदस्यता ली और बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर से  उपाध्यक्ष पद पर छात्र संघ चुनाव  लड़ा l - विधानसभा कुशीनगर से लेकर प्रदेश स्तर तक का सफर किया तय    कुशीनगर क्षेत्र के गाँव पिपराझाम  निवासी अरुण कुमार चौबे वर्तमान में  (प्रदेश सचिव )कांग्रेस के एक कर्मठ व ईमानदार छवि के वफादार सिपाही के रूप में  जनपद से लेकर प्रदेश व रास्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुके है l  श्री चौबे विनम्र,मृदुल भाषी  कुशल नेतृत्व छमता के धनी होने के साथ - साथ एक अच्छे समाज सेवी भी हैं l श्री चौबे अपने छात्र जीवन में ही कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर  राजनीतिक क्षेत्र में  कदम बढ़ाया और यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश से 2012 में इंडियन नेशनल छात्र संगठन में कांग्रेस की  सदस्यता लिया तथा  कुशीनगर बुद्ध स्नात्तकोत्तर  महाविद्यालय से छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा l हालांकि उस चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली थी  और चुनाव...

अलाव से लगी आग, झोपड़ी जली, मवेशी भी झुलसे

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  मुनीर आलम  विशुनपुरा/जटहा बाजार थाना क्षेत्र के किन्नर पट्टी गांव के दुसाधीपट्टी में मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे अलाव की आग से राजन कुशवाहा की झोपड़ी जल गई। उसमें बंधी भैंस और एक बकरी गंभीर रूप से झुलस गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संवाद करीब साढे

भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के लिए हुआ सदस्यता अभियान की बैठक

Image
  एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर जितेंद्र कुमार भारती  खड्डा/कुशीनगर। जनपद के विधानसभा खड्डा अन्तर्गत के खड्डा मंडल की कार्यशाला बैठक ब्लॉक सभागार खड्डा में संपन्न हुयी बैठक के मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय व विशिष्ट अथिति जिलाउपाध्यक्ष मनोज जायसवाल रहे अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश तिवारी ने किया भाजपा के सदस्यता अभियान-2024 के अंतर्गत मंगलवार को विकास खण्ड खड्डा अन्तर्गत के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए क्षेत्रीय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने कहा कि यह मेरे सौभाग्य की बात है की मैं आप सभी को सम्बोधित किया। आमजन को पूर्ण विश्वास है कि देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है। भाजपा मूल्यों व आदर्शों की राजनीति करने वाला एकमात्र दल है। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देश प्रथम है उक्त कार्यशाला बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश उपाध्याय , महामंत्री राजेश्वर सिंह, नागेंद्र दूबे, धीरज सिंह, सुमंत पाण्डेय, व्यास गिरी, प्रदीप सिंह, दीपू सरावगी, मुख्य रूप से वरिष्ठ नेतागण मंडल पदाधिकारीगण, शक्ति केन्द्र ...

श्री कृष्णजन्मोत्सव का भव्य आयोजन26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर।

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी   26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर कुमार आईपीएस के निर्देशन में हर वर्ष की भाति इज वर्ष भी वाहिनी में पूरे उत्साह, धूम-धाम, हर्सोल्लास तथा भक्तिभाव के साथ  मनाया गया जहां वाहिनी मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई व झांकी तैयार किया गया। सर्वप्रथम सेनानायक महोदय द्वारा वाहिनी में स्थापित राधा-कृष्ण जी की पूजा कर/ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । तदोपरांत वाहिनी के जवानों तथा भजन मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।           महोदय द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर उनका उत्साह वर्धन कर आभार व्यक्त किया गया तथा वहाँ उपस्थित आमज़न द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।           सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात वाहिनी मंदिर में हवन पूजन किया गयाश्री कृष्ण भगवान के दरबार में आये हुए समस्त भक्तजनों/आगन्तुकों को चरणामृत एवं प्रसाद वितरण किया गया।             जन्मोत्...

प्रधानमंत्री के मन की सजीव प्रसारण को सूना गया

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी  खड्डा/कुशीनगर। तहसील खड्डा अन्तर्गत भाजपा मंडल के सेक्टर सिसवा गोपाल में सेक्टर संयोजक सुधीर कुमार दुबे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को बूथ संख्या 17 पर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं गांव के लोग सुने। जिसमें उपस्थित गांव के ग्रामीणों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए। बूथ संख्या 17 पर रामानंद जायसवाल,मनजीत सिंह, नागेंद्र प्रसाद,अलाउद्दीन अंसारी,बिरजू प्रसाद,विपिन मिश्रा, मुन्नी,इदरीस अली,नंदलाल चौहान,सुरेश गिरी, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

हौसला अफजाई सफलता की कुंजी है मौलाना रमजान अमजदी

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी  महराजगंज।हर छात्र में कोई ना कोई गुण जरूर होता है उसको निखार ने के लिए हमें थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता होती है किसी अच्छे काम पर उनकी भरपूर हौसलअफजाई की जानी चाहिए उनकी तारीफ न सिर्फ उन्हें खुशी देगी बल्कि आपकी बात भी ध्यान से सुनेंगे और बेहतर तौर पर सोचने की सलाहियत उनमें पैदा होगी उक्त बातें महाराजगंज सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा पड़ी खुर्द में स्थित मदरसा अहले सुन्नत फैजुल रसूल के प्रधानाध्यापक मौलाना मोहम्मद रमजान अमजदी ने रविवार को मदरसा के छात्र-छात्राओं के बीच इनाम वितरण समारोह किय। बताते चलें कि मदरसा के छात्र-छात्रा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय गान और देशभक्ति पर आधारित प्रोग्राम पेश किए गए थे साथ ही कुछ छात्र-छात्राओं ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए कई तरह के पेंटिंग बनाकर प्रस्तुत किया था इसके बाद गांव ही के नौजवान अशरफुल खान के द्वारा मदरसा के छात्र-छात्राओं में इनाम वितरित किया गया इस अवसर पर मोहम्मद फजले हक पुत्र मोहम्मद रमजान रेहान राजा पुत्र निसार अहमद नुसरत फातिमा पुत्री मोहम्मद रम...

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  कुशीनगर तहसील खड्डा अन्तर्गत के कस्बा खड्डा के सुभाष चौक पर अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में कोटा दिए जाने को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया। बुधवार को डा अंबेडकर समाज सुधार समिति और आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति सहित अन्य संगठन कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। डा अंबेडकर समाज सुधार समिति और आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण में कोटा दिए जाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अस्वीकार कर दिया। कहा कि यह सब सरकार का षड्यंत्र है। मांग उठाई की भारत सरकार इस मामले में शीघ्र ही कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निरस्त कराए।भारत बंद का आह्वान करते हुए बुधवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हजारों कार्यकर्ता प्रदर्शन कर तहसील कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरक्षण में कोटा किसी भी सूरत में स्वीकार न किये जाने की बात कही। भारी बारिश होने के बावजूद भी अनुसूचित जाति और जनजाति के हजारों लोग नगर के सुभाष चौक पर इकट्ठा हो जुलूस की शक्ल में रेलवे स्टेशन रोड, फारम मुहल्ला,फलमंडी चौराहा,गल्ला मंडी,आजाद चौक,...

आज़ाद समाज पार्टी द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

एम ए कुशीनगर न्यूज  कुशीनगर/ पडरौना बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर के अथक संघर्ष से ओबीसी,अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये भारतीय संविधान के क्रमशः अनुच्छेद 340, अनुच्छेद 341 व अनुच्छेद 342 में आरक्षण की व्यवस्था की गई एवं इस आरक्षण का आधार अनुच्छेद 15(4) व 16(4) में सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्णित है। आरक्षण की व्यवस्था 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 27 प्रतिशत अन्य पिछड़े वर्गों के लिये की गई है। इसी के तहत इन वर्गों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जा रहा है। परन्तु आज तक किसी भी सरकारी विभाग में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया है। विगत 1 अगस्त 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार को आदेशित किया है कि अनुसूचित जाति सरकार सर्वे करायें तथा इन जातियों में क्रीमिलेयर लागू करें व आरक्षण का वर्गीकरण भी करें। इस आदेश से अनुसूचित जाति एवं जनजातियों को काफी नुकसान होगा जातिगत आधार पर लोगों में बंटबारा होगा, ‌द्वेष आवना पैदा होगी फिर भी आरक्षण का लाभ पूर्ण रूप से इन जातियों को नहीं मिलेगा। इस सम्बन्ध में हमारे...