Posts

Showing posts from November, 2023

गुमशुदा_की_तलाश

Image
नाम:-  मोजाहिद  21 वर्ष पिता नाम इस्लाम  ग्राम:-  बरवारत्नपुर टोला)  थाना:- खड्डा  (कुशीनगर)  रंग गोरा, 23/11/2023 शाम 5.00 बजे से लापता है जानकारी मिलने पर नंबर+6388356955 पर संपर्क करें।

थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Image
M A कुशीनगर न्यूज   पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.11.2023 को थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा मु0नं0 332/2018 मु0अ0सं0 35/18 धारा 302/201 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी 1. सूरज पुत्र पूर्णवासी साकिन घूरछपरा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर, मु0नं0 1501/19  धारा 60 आबकारी एक्ट  से सम्बन्धित वारंटी 2. शुभनरायन कुशवाहा पुत्र बैजनाथ कुशवाहा साकिन बलुआ टोला माघीकोठिलवा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर व मु0नं0 293/10 व मु0अ0सं0 120/99 धारा 323/504 भादवि व 3(1)X एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी 3. हरि हरीजन पुत्र सुकई साकिन लूकपुर थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है0 गिरफ्तार करने वाली टीम  प्र0नि0  ओमप्रकाश तिवारी थाना जटहां बाजार उ0नि0 विपिन यादव उ0नि0 अमीन अहमद उ0नि0  इन्द्रभान का0 कृष्णचन्द उपाध्याय का0 जितेन्द्र कुमार

थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा सामुहिक दुष्कर्म व आईटी एक्ट के मुकदमें में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Image
M A कुशीनगर न्यूज   पुलिस अधीक्षक  धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक  23.11.2023 को सियाराम चौहारा के पास से थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 480/2023 धारा 354(ग),376 डी/504/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट से संबन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त अवनिश कुशवाहा पुत्र परमेश्वर कुशवाहा साकिन ग्राम-विशुनपुरा बुजुर्ग, थाना-खड्डा जनपद- कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही ह गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक श्री हर्षवर्धन सिंह निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह  उ0नि0 देवेन्द्र यादव

ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ पूजा हेतके नेतृत्व में विगत सप्ताह भर से हो रही तैयारी आज हर छठ घाट सुनियोजित व्यवस्था के रूप में दिखाई देता हुआ

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत के नगरीय व विस्तारित ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ पूजा हेतु के नेतृत्व में विगत सप्ताह भर से हो रही तैयारी आज हर छठ घाट पर सुनियोजित व्यवस्था के रूप में दिखाई दी  वार्ता के क्रम नगरीय क्षेत्र में कुल चार दर्जन बड़े छठ घाटों को साफ सफाई कर पूजन हेतु तैयार किया जा चुका है। घाट के किनारे घास की सफाई के अलावा, भूमि का समतलीकरण, बेदियों की पेंटिंग, व घाट तक आने जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ चूना गिराकर व प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कर वृहद रूप से महापर्व छठ की तैयारी पूरी हो चुकी है।अपने सम्बोधन में उन्होंने  छठ को लेकर अपनी योजनाओं को बताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में माताओं को घाट के अलावा हर छठ घाट पर चाय, पेयजल की व्यवस्था, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, टेण्ट का प्रबंध,  प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुविधा भी दी गयी है जिससे घाट पर आने वाली व्रती माताओ के अलावा उनके परिजनों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी क्रम में आज आज अलग अलग घटो पर ग्राम प्रधान बबलू अंसारी पुर्नहा बुजुर्ग ग्राम प्रधान शहाबुद्द...

कुशीनगर जटहां बाजार पुलिस ने चोरी की पंपिंग सेट के साथ तीन चोरो धर लिया

Image
M A कुशीनगर न्यूज़  रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर जिले के थाना जटहां बाजार के उप निरीक्षक विपिन यादव, आरक्षी राम सिंह सर्वेश कुमार जितेन्द्र कुमार पुलिस टीम द्वारा ग्राम कण्ठीछपरा कुटिया के पास से मुअसं 193/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण विजय गौतम व सचिन पासवान साकिन चिरगोडा कृपापट्टी व पवन गौतम कण्ठीछपरा वाणी टोला थाना जटहा बाजार को एक अदद चोरी की पम्पसेट नं0 9908080 के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुर्नहा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान सैदूजमा उर्फ बबलू अंसारी के द्वारा 13 सदस्यों मे मिष्ठान वितरण किया गया

Image
M A कुशीनगर न्यूज़ रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा पुर्नहा बुजुर्ग  में दीपावली के शुभ अवसर पर पुर्नहा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान के द्वारा 13 सदस्यों मे मिष्ठान वितरण करते हुए हार्दिक शुभकामना दिए कि सभी शांति और खुशी से दीपावली का पर्व मनाऐ ग्राम प्रधान सैदूजमा उर्फ बबलू अंसारी रोजगार सेवक हिरदेयानंद कुशवाहा पंचायत सहायक शुशिला कुशवाहा लियाकत अंसारी जलाऊदिन  अंसारी गुलशन खातून रामेश्र्र कुमार बदरी कुशवाहा जाहिदून नेशा और उपस्थि रहे

जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर में  कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.11.2023 को थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा सोनवल बसन्तपुर पानी टंकी के पास से अभियुक्त 1.इन्द्रजीत निषाद पुत्र जगलाल साकिन हिरनही थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 700 ग्राम अवैध गांजा (कुल कीमत लगभग 14,000/- रूपये) की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0स0 188/2023 धारा 8/20 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम 1-उ0नि0 इन्द्रभान का0 रमेश यादव का0 विनय यादव थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर

थाना जटहां बाजार पुलिस व खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन कर ले जाये जा रहे 03 अदद टैक्टर मय ट्राली बरामद

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर पुलीस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाक 08.11.2023 को थाना जटहांबाजार व खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन कर ले जा रहे सफेद बालू से लदे 03 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली की बरामदगी की गयी। बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही करने वाली टीम अभिषेक सिंह खनन अधिकारी उ0नि0 प्रेमनरायन सिंह का0 रामलखन यादव  का0 पुष्पेन्द्र  यादव का0 संदीप यादव का0 रामसिंह थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनग

कब तक सड़क पर कब्जा जमाये मनबढो पर होगी कार्यवाही

Image
M A कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर रोशन कुशवाहा  पडरौना आज कल जनपद के मुख्य सड़क पटरियों पर जीविका के नाम पर बेल्डिंग दुकान चाय पान वाले रेवणी दुकान वाले या कोई किसानी के नाम पर विवेकहीन बेलगाम मनबढ़ लोगों द्वारा ट्रेक्टर ट्राली बैलगाड़ी सड़को पर रख दिये है तो ग्राम जरार में सड़क बगल बिजली का खंभा स्पष्ट हादसे को दावत देता हैं । पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य सड़क पर कब्जा कर दुकान चलाने वाले हो या वाहन खड़ी करने वालो पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए तभी रुकेगा राज्य की सड़को पर दुर्घटना। जैसे पडरौना वाया जटहां बाजार राज्य सड़क परिवहन के बीच विशेष रूप से सोनवल,पडरहीचौराहा ,महदेवा,ठोरीमोड़ ,हिरनही,विशुनपुरा,भैरोगंज इन चौराहों के सड़को पर पुलिस प्रशासन को विशेष ध्यान देकर कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि यात्रियों की जान सुरक्षित रह सके। ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था सिर्फ शहरों मे दिखती है न कि जनपद के सड़कों पर क्यों..? यदि गांवों के सड़कों के तरफ भ्रमण करती तो कब्जेदारो में भय कायम होता सड़क दुर्घटना में घायल युवक पहुचा अस्पताल प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ...

किसानो को बीज वितरित करते ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव,खण्ड विकास अधिकारी सुधा पांडेय व खाली पड़ा स्टाल

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर हाटा मंगलवार को स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में  कृषि विभाग द्वारा आयोजित  किसान मेले मे न तो नोडल अधिकारी पहुचे और न ही कृषि विशेषज्ञ। नोडल अधिकारी  जिला उद्यान अधिकारी व कृषि विशेषज्ञों के न होने से ब्लाक स्तरीय  अधिकारियों व कर्मचारियों ने गोष्ठी को सम्पन्न कराया। गोष्ठी एव किसान मेला  में किसानो को निःशुल्क सरसो,मसूर,मटर चना आदि का बीज वितरण बतौर मुख्य अतिथि  प्रमुख प्रतिनिधि  सुधीर राव द्वारा किया गया।  श्री राव.ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार किसानो की आय को दोगुनी करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओ को चला रही है ।प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि ,निशुल्क बीज ,फसल बीमा,किसान बीमा और किसानो के  फसलों को उचित समर्थन मूल्य दिया जा रहा है  ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सुधा पांडेय और संचालन उमाशंकर उपाध्याय ने किया । नोडल अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी कश नही पहुंचेऔर नही विशेषज्ञ ही पहुंचे साथहीसहकारिता,उद्यान,पशुपालन,गन्ना मत्स्य,नलकूप ,लघु सिंचाई आदि विभाग द्वारा मेले में...

गन्ना मूल्य 400 रू प्रति कु.तथा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने की स्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम   कुशीनगर रामकोला,आज 07/11/2023 को समाजवादी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्वांचल के किसानों के हक व हकूक की लड़ाई में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले किसान नेता राधेश्याम सिंह ने सपा के   नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर किसान वार्ता के दौरान कहा कि एक तरफ डबल इंजन वाली भाजपा सरकार नित्य प्रति दिन किसानों की आय दुगुनी करने,उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ व सम्मान जनक जीवन जीने की दुहाई दे रही है वहीं ,दूसरी तरफ वर्तमान गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ होने के बाद भी गन्ना मूल्य अब तक घोषित न करना तथा पिछले साल का बकाया भुगतान न दिलाना किसानों के साथ घोर अन्याय  व मजाक है। उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उ प्र सरकार द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में गन्ने का मूल्य 400रू प्रति कु तथा पिछले वर्ष का कप्तानगंज एवं पिपराइच चीनी मिल पर किसानों के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान अविलम्ब नहीं किया गया   तो बाध्य होकर किसानों के साथ जिलाधिकारी कुशीनगर के कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्र...

कुशीनगर उतर प्रदेश दिल्ली नेपाल में भी भूकम्प का झटका महसूस हुआ

Image
कुशीनगर जिले के पुर्नहा बुजुर्ग में रात करीब 11/32 पर करीब 5 सेकेंड करीब 6/5 रिक्टर पैमाने पर तेज भूकम्प का झटका आया है जो जगे थे शोर मचाकर घर से निकल कर लोग बाहर भागे है जो सोये थे नही जान पाए भूकम्प उतना तेज था की घर के छत पर रखे पानी टंकी में लगा अलार्म बजने लगा है वही पूरे कुशीनगर उतर प्रदेश दिल्लीपूरे भारत नेपाल में भी भूकम्प का झटका महसूस हुआ

तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम कुशीनगर दुदही विकास खण्ड की ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता गौरीश्रीराम स्थित खेल मैदान के परिसर में संपन्न हुई। खोखो, दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता खिलाड़ियों ने तहसील स्तरीय प्रतियोगिता मे अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। प्रतियोगिता के जूनियर स्तर दौड़ के बालक वर्ग के 600 मीटर में अंकित , 400 मीटर अरविन्द, 200 मीटर प्रियांशू व 100 मीटर में अंकित प्रथम रहे। बालिका वर्ग मे 600 मीटर प्रेमशीला, 400 मीटर अंशू, 200 मीटर रेनू व 100 मीटर में किरन प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के 400 मीटर में विक्की, 200 मीटर अंगद, 100 मीटर प्रिन्स व 50 मीटर में प्रिन्स प्रथम रहे। बालिका वर्ग के 400 मीटर में बंधन, 200 मीटर अलीसा, 100 मीटर व 50 मीटर में जारा प्रथम रहीं। लंबी कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में गुडडू, बालिका वर्ग में नेहा, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सोनू व बालिका में रानी प्रथम रहे। ऊंची कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में आजाद, बालिका वर्ग में तान्या प्रथम रहे। खोखो के जूनियर स्तर बालक...