M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम कुशीनगर दुदही विकास खण्ड की ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता गौरीश्रीराम स्थित खेल मैदान के परिसर में संपन्न हुई। खोखो, दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता खिलाड़ियों ने तहसील स्तरीय प्रतियोगिता मे अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। प्रतियोगिता के जूनियर स्तर दौड़ के बालक वर्ग के 600 मीटर में अंकित , 400 मीटर अरविन्द, 200 मीटर प्रियांशू व 100 मीटर में अंकित प्रथम रहे। बालिका वर्ग मे 600 मीटर प्रेमशीला, 400 मीटर अंशू, 200 मीटर रेनू व 100 मीटर में किरन प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के 400 मीटर में विक्की, 200 मीटर अंगद, 100 मीटर प्रिन्स व 50 मीटर में प्रिन्स प्रथम रहे। बालिका वर्ग के 400 मीटर में बंधन, 200 मीटर अलीसा, 100 मीटर व 50 मीटर में जारा प्रथम रहीं। लंबी कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में गुडडू, बालिका वर्ग में नेहा, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सोनू व बालिका में रानी प्रथम रहे। ऊंची कूद के जूनियर स्तर बालक वर्ग में आजाद, बालिका वर्ग में तान्या प्रथम रहे। खोखो के जूनियर स्तर बालक...