Posts

Showing posts from April, 2024

मुबारक जलसा मखदूमे अशरफ़ कान्फ्रेंस आज

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  महराजगंज: निचलौल तहसील के अंतर्गत 2 मई दिन जुमेरात बाद नमाज़ ईशा दुर्गवलिया में मुबारक जलसा मखदूमे अशरफ़ कान्फ्रेंस का इनकाद किया गया है। जिस में सदारत हजरत मुबारक हुसैन साहब खानू छपरा कुशीनगर की है, खतीबे जीशान हजरत मौलाना कमरुद्दीन साहब क़िब्ला बसहियां कुशीनगर, खतीबे पूर्वांचल अल्लामा मौलाना कमरुज्जमा साहब किबला महराजगंज, खतीबुल हिंद हज़रत कारी फैज़ान रज़ा बरकाती देवरिया, शायरे हिंदुस्तान हजरत कारी इमतेयाज रज़ा बरैली शरीफ साथ-साथ निज़ामत हजरत मसरूर रजवी खड्डा कुशीनगर व एहतमाम की जिम्मेदारी महबूब अंसारी, तराजुद्दीन अंसारी, प्रधान राज कपुर , शहाबुद्दीन शाह, अजीमुद्दीन, रेयाजुददीन, सद्दाम, सेराज, हैदर, नूर आलम ,शाह आलम, गफ्फार, शमशाद, बदरुद्दीन,इनताफ, मुमताज, इब्राहिम, अशरफ़,अकबर, गयासुद्दीन व नुरुद्दीन की है। आप हजरात से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद मे शरीक हो नसीहत हासिल करें, दिल को मुनव्वर व इश्के नबी से रौशन करें।

अज्ञात कारणों से लगी आग से 18 रिहायसी झोपड़ियां जलकर नष्ट

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  मुनीर आलम  जटहां बाजार थाना क्षेत्र के नरहरिया गाँव में रबिवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग से 18 रिहायसी झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया। आग में अनाज, नगद, कपड़े, बर्तन सहित अन्य सभी जरूरी सामग्री जल गई। रविवार की दोपहर करीब दो बजे नरहरिया गाँव में अचानक लगी आग से मनोज S/o रामवतार शर्मा S/o राम किशुन , राकेश, संजय, जनार्धन, गोबरी, बिर्जेश, रामनरेश, दिनेश, बिर्जलाल, उमेश, अरविंद, अंगद, चंद्रिका, दिनेश, सरवन, हीरा की रिहायशी झोपड़िया जलकर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि घर से कोई भी सामान नहीं निकल पाया ।स्थानीय लोगों ने चारों तरफ से मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया तथा तत्काल इसकी सूचना जटहां बाजार पुलिस तथा फायर ब्रिगेड सर्विस को दिया इसके उपरांत जटहा बाजार थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी विकास कोल अजय कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा उनके बाद फायर ब्रिगेड सर्विस भी घटनास्थल पर पहुंच गई जिससे आग बुझाया गया

पराली जलाने के चक्कर में 2 एकड़ केला झुलसा

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम /बिशुनपुरा /विकास खण्ड अंतर्गत पिजवा स्थान के लेडहा टोला में शुक्रवार के शाम को पराली जलाने के चक्कर में बगल के खेत में खड़ा 2 एकड़ केले का फसल झुलस कर नष्ट हो गया  प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशुनपुरा विकास खण्ड के पिजवा स्थान के लेडहा टोला में शुक्रवार के शाम को किसी व्यक्ति के द्वारा अपने खेत का पराली जलाया जा रहा था बेकाबू आग आस मोहम्मद पुत्र अकबर तथा निजाम अंसारी पुत्र मोहर्रम के केले के खेत में घुस गई आग की लपटे इतनी तेज थी कि इन लपटों से लगभग 2 एकड़ केले की फसल झुलस कर नष्ट हो गई स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया तथा उसे शांत कर दिया गया

25 अप्रैल को कुशीनगर लोकसभा का भ्रमण करेंगे राष्ट्रीय शोषित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य

Image
सुपर फास्ट टाइम्स रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर/स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व मंत्री ने कहा है कि कुशीनगर उनका परिवार है। यहां के वातावरण व लोगों से लगाव हो गया है। वह अपनी इस कर्मभूमि को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अपने भ्रमण का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सुबह 10 बजे सुकरौली से यात्रा प्रारंभ कर रात्रि 8 बजे कुशीनगर में समापन करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से लोकसभा के सभी पांच विधान सभाओं को कवर करेंगे।

बारात जा रहे युवक को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत

Image
 एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर  हारून रशीद  पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र जरार गांव के पास रबिवार को देर रात अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से 25वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हॉउस भेज दिया कोतावाली थाना क्षेत्र के सिसहन टोला निवासी 25वर्षीय रामसूचित चौहान गांव से बारात जा रहे थे रबिवार रात करीब 8.30 बजे जटहा. पडरौना मुख्य मार्ग पर जरार गांव के बंधे के पास पहुँचे थे की बिपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हों गईं बाइक चालक हेलमेट नहीं पहना था सुचना पर पहुंची जटहा पुलिस शव को कब्जे मे लेकर रोड से हटवा कर आवागमन चालू कराई और कोतवाली पुलिस को सुचना दिया खबर लिखें जाने तक कोतावाली पुलिस नहीं पहुंची थी

प्रवासी मदद फाउंडेशन ने दिया गरीब के पुत्री की शादी मे मददकलवारी पट्टी गांव मे अग्नि पीड़ित निर्धन बेटी की शादी समाग्री देते प्रवासी मदद फाउंडेशन के पदाधिकारी

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  कुशीनगर /नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के कलवारी पट्टी गांव मे प्रवासी मदद फाउंडेशन संस्था द्वारा गांव की जरूरतमंद बेटी की शादी में जरूरत का सामान देकर मदद की। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा पैसे एकत्रित कर गांव की बेटी की शादी के लिए बेड ,सिंगारदानी,अलमारी,मेज, पंखा ,साड़ी सहित रोजमर्रा के अनेक अन्य सामान उपहार स्वरूप दिये।जिसे देखकर बेटी सहित उसके परिवार के सदस्यों के आंखों मे आंसू आ गए।       नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के कलवारी पट्टी गांव मे रमाकांत गौड़ की पुत्री बेटी सोनी की शादी इसी 18अप्रैल को महराजगंज जनपद के घुघुली खास निवासी कुपाल पुत्र तुफानी से होनी थी। पिता ने अपनी लाडली बेटी के लिए में जेवरात,बर्तन,कीमती साड़ियां व फर्नीचर के समाग्रियां तथा बारातियों के सत्कार और भोजन के लिए कुछ सामान भी खरीद कर घर में रख दिया था।3 अप्रैल को पडोस के एक झोपडी मे खाना बनाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी ने झोपडी मे आग पकड लिया और  पलक झपकत...

एम जे किड्स कॉर्नर का हुवा उद्धघाटन

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत पूर्नहा बुजुर्ग में पूर्व से संचालित मे एम जे किड्स कॉर्नर का हुवा उद्धघाटन बताते चले की शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई शुरू हो चुकी है परिजन अपने बच्चों को सीबीएसई पैटर्न के माध्यम से संचालित विद्यालयों में बच्चों को भेज कर इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं इसको देखते हुए पूर्नहा बुजुर्ग मै एम जे किड्स कॉर्नर का हुवा उद्धघाटन का उद्घाटन हुआ जिसमें नर्सरी से यूकेजी के बच्चों को इंग्लिश मीडियम की सुविधा उपलब्ध कराए जाएंगे विद्यालय के उद्घाटन के मुख्य अतिथि रहे ग्राम प्रधान बबलू अंसारी उर्फ सैदूजमा वा मौलाना नूरुल्लाह अंसारी, मुकर्रम नूर, अब्दुलगनी अंसारी मुनीर आलम हारून रशीद दाऊदअंसारी बिकाऊ अजीमुल्लाह इस्लाम अंसारी अख्तरअली सफीकुरहमान अली उस्मान तमाम अभिभावक मौजूद रहें।

रालोद ने मनाई अम्बेडकर जयंतीशोषित वर्ग के मसीहा थे बाबा साहब

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  कसया, कुशीनगर। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बुद्ध स्थली स्थित कैम्प कार्यालय पर भारत रत्न, संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सीता राम मौर्या ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल बाबा साहब ज बताये मार्ग पर चलकर हर वर्ग के उत्थान का कार्य कर रही है। मण्डल अध्यक्ष राम भवन राव ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने देश की आजादी की लड़ाई में सदा आगे रहे और संविधान की रचना कर हर व्यक्ति को समता, बन्धुता, सम्मान, न्याय और बराबरी का अधिकार दिया। अध्यक्षता करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष विनोद प्रताप कुंवर ने कहा कि बाबा साहब महा मानव थे। जिन्होंने देश को नयाब तोहफे के रूप में दुनिया का बड़ा संविधान दिया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर रालोद संस्थापक चौधरी चरण सिंह, दिवंगत स्व. अजित सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए आगे आएं। संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संत कबीर क्षेत्र भगवान दयाल विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी एमएस निजामी, नगर अध्यक्ष पड...

अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर। जनपद के खड्डा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुजौली के पोखरा टोला में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया। बुधवार शाम को चांद के दिदार के बाद गुरुवार की सुबह अकीदत व एहतराम के साथ ईद की नमाज अदा हुई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। थाना क्षेत्र के लोगों ने अपने ईदगाहों पर पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा की। इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने व सेवईयां खाने खिलाने का दौर शुरू हो गया। इस दौरान नईमुद्दीन निजामी सदरूल मुदर्रिसीन‌ मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुल उलुम भुजौली बुजुर्ग खड्डा कुशीनगर , मौलाना सेराज अहमद अलीमी, मौलाना खैरुल्लाह, मौलाना जैनुल्लाह, मौलाना तैय्यब अली, मौलाना सैय्यद अली, नूर भुजौली बुजुर्ग के पुर्व प्रधान निसार अहमद, मैनेजर अब्दुल गनी व अली अहमद, इफ्तेखार अहमद, मेराज अहमद, नुमान हाशमी, इकबाल अहमद, डाक्टर अबू बकर सिद्दीकी, साहब मौलाना सरताज अहमद, मंसूर अली, मौलाना जमशेद आलम, हाफिज आजाद आलम सहित अन्य लोग शामिल रहे।