थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.10.2023 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 63/18 धारा 147/302/323/504/506/452 भा0द0वि0 व 3(2)v एससी/एसटी से सम्बन्धित वारंटी एसटी 1. छत्रपाल पुत्र सीरी सा0 खेशिया तिवारी टोला थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।