Posts

Showing posts from October, 2023

थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.10.2023 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 63/18 धारा 147/302/323/504/506/452 भा0द0वि0 व 3(2)v एससी/एसटी से सम्बन्धित वारंटी एसटी 1. छत्रपाल पुत्र सीरी  सा0 खेशिया तिवारी टोला थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना जटहा बाजार थाना परिसर में समघान दिवस आयोजित कार्यक्रम

Image
M A कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर दिनां क 28/10/2023 दिन शनिवार को थाना जटहा बाजार थाना परिसर में आयोजित थाना समधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक थाना जटहा बाजार ओमप्रकाश तिवारी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । थाना समाधान दिवस पर कुल 05शिकायती प्रार्थना पत्र आये । पुलिस से सम्वंधित कोई मामले नहीं आये तथा राजस्व के 05 मामले आये । राजस्व विभाग के एक मामले का निस्तारण प्रभारी निरीक्षक थाना जटहा बाजार ओमप्रकाश तिवारी के सुझ बुझ से तत्काल निस्तारण करा दिया गया । तथा राजस्व विभाग के बाकी 04 मामलो के लिए सम्बंधित पुलिसकर्मियों/ लेखपाल व राजस्व कर्मियों को यथाशीघ्र जांचकर न्यायसंगत व कानूनी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किये । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना जटहा बाजार ओमप्रकाश तिवारी वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत विक्रम राय उप निरीक्षक अमीन अहमद उपनिरीक्षक इंद्रभान उपनिरीक्षक विपिन कुमार यादव उपनिरीक्षक /चौकी कटाई भरपुरवा प्रेम नारायण सिंह कांस्टेबल तौसीफ खान कांस्टेबल अजय कुमार तिवारी कांस्टेबल अरुण कुमार कांस्टेबल आयुष यादव कांस्टेबल...

कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर की टीम ओवरआल चैम्पियन- न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताराकेश निषाद व नसीमा खातून क्रमश: बालक व बालिका वर्ग में चैंपियन

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  दुदही विकास खंड के धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को दुमही ग्राम पंचायत के बलुआ टोला में स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। खोखो, दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर की टीम ओवरआल चैंपियन रही खोखो प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालक व बालिका तथा प्राथमिक स्तर बालक व बालिका चारों वर्ग में कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर की टीम विजेता रही। कबड्डी के जूनियर स्तर बालक में उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयपुर उत्तरपट्टी, बालिका वर्ग में बंगरा रामबक्स राय, प्राथमिक स्तर बालक संविलयन दुमही, बालिका वर्ग में बंगरा रामबक्स राय की टीम विजेता रही। जूनियर स्तर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग के 600 मीटर व 400 मीटर मे भगवानपुर के राकेश निषाद, 200 मीटर व 100 मीटर में बंगरा रामबक्स राय के अरबाज अंसारी प्रथम रहे। बालिका वर्ग मे भगवानपुर की नसीमा 600 मीटर व 100 मीटर, श्वेता 200 मीटर व संविलयन दुमही की ऐसुन खां 400 मीटर में प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग के...

पुलीस अधीक्षक धवल जायसवाल निर्देशन थाना प्रभारी ने प्रहरीयो को शीतकालीन वस्त्र व साफा वितरित किए

Image
  M A कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 27.10.2023 को प्र0नि0 थाना जटहांबाजार श्री ओम प्रकाश तिवारी द्वारा थाना स्थानीय के ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) को पुलिस लाईन स्टोर से प्राप्त शीत ऋतु हेतु जर्सी, कोट, जूता, साफा प्रदान किया गया व मीटिंग लेकर अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु अवगत कराया गया

कुशीनगर : ससुर ने धारदार हथियार से महिला पर किया वार

M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  घायल रीना को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती गले,मुंह और शरीर के साथ अन्य जगहों पर किया था हमला पुलिस आरोपी गामा को किया गिरफ्तार आज ही बाहर से आया था आरोपी अपने घर महिला का पति रहता है बाहर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के विजयपुर दक्षिण पट्टी पोखरा टोला का मामला

थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वाछिंत/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.10.2023 को थाना नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर पुलिस द्वारा मु0न0 12253/2022 धारा 323/504/506 भादवि  से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की गयी।

थाना जटहा बाजार में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया किसान दिलीप कुशवाहा

Image
M A कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम कुशीनगर  पडरौना जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कंठी छपरा गांव के किसान दिलीप कुशवाहा का आरोप है कि उनके क्षेत्रीय कामदार संजय पांडे के द्वारा उनसे ₹1000 गाना सी एल चढ़ाने के लिए मांग किया गया था जो दिलीप कुशवाहा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसान दिलीप कुशवाहा पुत्र रविन्द्र कुशवाहा का कहना है कि कंठी छपरा क्षेत्रीय कामदार संजय पांडे के द्वारा हमारा गाना सी एल चढ़ाने के लिए ₹1000 का मांग किया गया था किसान अपना काम करने के लिए ₹1000 दे दिया था जिसका मामला उजागर होने के बाद पुनः कामदार द्वारा किस के खाते में मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है और बाहरी लोगों से धमकी भरी सुलह समझौता का प्रयास किया जा रहा है जिसमें किसान दिलीप कुशवाहा ने अपने क्षेत्रीय थाना जटहा बाजार में लिखित प्रार्थना पत्र देखकर कामदार के ऊपर रिश्वत लेने और दूसरे लोगों से भेज कर सुला समझौता करने का प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है किसान दिलीप कुशवाहा इसके पहले कुशीनगर गन्ना विभाग में अपना प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किए थे लेकिन उस...

थाना जटहाँ बाजार पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के मुकदमें में वांछित 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  धवल जायसवाल के निर्देशन वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.10.2023 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 173/2023 धारा 354/323/504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभि0 1.राकेश पुत्र मोतीलाल सा0 जुडवनिया  थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 2.नीरज पुत्र रघुनाथ सा0 जुडवनिया थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर, 3.सगीर पुत्र मोदी अंसारी सा0 जुडवनिया  थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर 4.चाँद पुत्र मकसूद सा0 पडरी खास थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर को  गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बी.ए. द्वितीय/चतुर्थ सेमेस्टर समाज शास्त्र का प्रयोगात्मक परीक्षा 17 अक्तूबर को

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  , कसया तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कॉलेज धुरिया में बी.ए./द्वितीय/ चतुर्थ सेमेस्टर के समाज शास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षा 17 अक्तूबर 2023 दिन मंगलवार को सुबह 8:30 से होगीlउक्त बातें समाज शास्त्र शास्त्र प्रवक्ता के माध्यम से कार्यालय अधिकारी/पत्रकार राजन सिंह ने सूचना देते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थी मंगलवार को प्रयोगात्मक परीक्षा में भाग ले उपस्थित न होने के दशा में छात्र- छात्रा स्वंय जिम्मेदार होंगे l

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में सुनी गयी जनता की समस्याएं, निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये गये निर्देश

Image
M A कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  आज दिनांक 16.10.2023 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना गया तथा गुणवत्तापूर्ण एवं समयबध्द निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 92वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया

Image
M A कुशीनगर न्यूज   विशुनपुरा जहीरुल उलूम निस्वा गर्ल्स हॉस्टल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 92वीं जयंती पर  पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन मदरसा परिसर में अशोक प्रजाति के 20 पौधे लगाए गए।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदरसा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष एवं संयोजन ने बताया कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम के विचारों के महत्व को बताते हुए, उनके विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। वही मदरसा के प्रबंधक अबुलैश अंसारी  ने कहा कि इस पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से हम डॉ. कलाम के राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद करते हैं। अंसारी  ने कहा कि मिसाइल मैन डॉ कलाम की जयंती पर यह कार्यक्रम मदरसा  परिसर के सौंदर्यिक और पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरणिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर अध्यक्ष बशीरून निशा संयोजक जहीरूद्दीन अंसारी विज्ञान शिक्षक सलमा खातून मोहम्मद रजा अब्दुल कलाम आजाद रुबीना खातून रिद्धि शुक्ला नैना रौनियारशबाना खातून तमाम छात्राएं उपस्थित रहे।

विशुनपुरा ब्लॉक सभागार में 81 ग्राम पंचायत के तहत कलश एकत्रित किया गया

Image
M A KUSHINAGAR NEWS  रिपोर्टर मुनीर आलम  तेरा वैभव रहे मां   हम दिन चार रहे या न रहे आज अपने विशुनपुरा ब्लॉक सभागार में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अहवाहन पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सभी गांवों से एकत्र की गई मिट्टी के अमृत कलश में एकत्रीकरण के अवसर पर आयोजित कलश यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को संबोधित कर पंच-प्रण की शपथ दिलाई उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा विंध्यवासिनी श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी विशुनपुरा ,मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष लल्लन मिश्र ,पिपरा मण्डल अध्यक्ष  महेश रौनियार विशुनपुरा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री मनोज जायसवाल रामाज्ञा चौहान योगेंद्र खरवार ओमप्रकाश दुबे राजकुमार गुप्ता रितेश दुबे धर्मेंद्र चौबे पार्टी पदाधिकारी गण सहित ग्राम प्रधान सैदुजमा अंसारी उगन मद्धेशिया बिपीन यादव शहाबुद्दीन अंसारी नगई राजभर सईल्लाक अंसारी सुरेश जयसवाल दिलीप कुमार रबी कुमार और प्रधान गण व ब्लाक कर्मचारी गण उपस्थित रहे!

:शुल्क कटे होंठ व कटे तालु की सर्जरी के लिए गोरखपुर भेजे गए दो पीड़ित

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से दुदही विकास खंड के दो बच्चों को कटे होंठ व कटे तालु की नि:शुल्क सर्जरी के लिए शुक्रवार को गोरखपुर स्थित सावित्री अस्पताल भेजा गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही के आरबीएसके की बी टीम के चिकित्सक डा. सुभाष यादव व डा. पूनम यादव ने बताया कि विकास खंड के ग्राम पंचायत धर्मपुर पर्वत निवासी वैष्णवी पुत्री रत्नेश सिंह व पडरौन मंडुरही निवासी शोएब पुत्र अमजद अंसारी जन्मजात उक्त रोग से पीड़ित हैं। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज में तीन दिन का समय लगेगा नि:शुल्क सर्जरी के बाद पीड़ित ठीक हो जाएंगे और आगे का जीवन आत्मविश्वास के साथ बिताएंगे। इसके पूर्व गोसाई पट्टी निवासी रितिक पुत्र रामनिवास पटेल व दुबौली निवासी संजना वर्मा पुत्री बुद्धु वर्मा का सफल इलाज गत सितंबर माह में हो चुका है डा. यादव ने अपील की कि इस बीमारी से पीड़ित पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आरबीएसके व स्माइल ट्रेन के संयुक्त अभियान मे उपचार के लिए जागरुकता हेतु जनसामान्य को जिम्मेदारी निभानी होगी...

आईटीआई टॉपर्स को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Image
M A  कुशीनगर न्युज  रिपोर्टर मु नीर आलम  कुशीनगर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने अवगत कराया है कि गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना में कौशल दीक्षान्त समारोह मनाया गया जिसमें एनसीवीटी परीक्षा जुलाई-2023 में उत्तीर्ण टापर्स प्रशिक्षार्थी राजकीय आईटीआई पडरौना से प्रियंका गुप्ता और श्रीराम मिश्रा, राजकीय आईटीआई हाटा से रीया और अभिषेक, राजकीय आईटीआई सेवरही से आफताब आलम और रोहित पटेल, राजकीय आईटीआई कसया से पंचदेव मद्धेशिया और कुलदीप सिंह,राजकीय आईटीआई कसया (महिला) कात्यायनी शुक्ला और किरन यादव,राजकीय आईटीआई नौरंगिया से मुकेश पासवान और पूजा यादव अन्य टॉपर्स प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण- पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नोडल व जनपद के समस्त राजकीय संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित होकर सभी टॉपर्स प्रशिक्षार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए कामना की।

पैरेन्ट काउसिंलिंग का हुआ आयोजन

Image
M A  कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम कुशीनगर। गुरुवार को राम जियावन मौर्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में विकास खण्ड हाटा के ब्लाक संसांधन केन्द्र हाटा पर उदय शंकर राय खण्ड शिक्षा अधिकारी हाटा, शिव कुमार,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा कुशीनगर,की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन,नामांकन तथा समर्थ ऐप पर प्रतिदिन उपस्थिति तथा दिव्यांग बच्चों के मेडिकल प्रमाण  पत्र व मिलने वाले सुविधाओं की जारूकता हेतु अभिभावक मिटिंग/पैरेन्ट काउसिंलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 45 अभिभावक तथा स्पेशल एजुकेटर इन्द्रसेन पाण्डेय, महीश राम त्रिपाठी,अरूण मिश्र मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। ।

थाना नेबुआ नौरंगिया थाने के विवेचकों के विवेचना की पुलिसअधीक्षक कुशीनगर द्वारा की गयी समीक्षा

Image
M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर  धवल जायसवाल द्वारा आज दिनाकं 12.10.2023 को पुलिस कार्यालय में थाना नेबुआ नौरंगिया के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा थानों पर आईजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए

आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण आठ वर्षीय बालक की मौत

M A कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड के विशुनपुरा बुजुर्ग गांव के धंगरा (धमटोली)टोली में मंगलवार की रात बीमार 8 साल के गोलू की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गांव वालो का कहना था, कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसकी वजह से बालक का उचित इलाज नही हो सका जिससे उसकी मौत हुई है गांव के तोता महतो का बेटा गोलू कुछ दिनों से बीमार था गांव के लोग ने बताया कि बालक के सिर में फोड़ा हो गया था, वह  बुखार से  पीड़ित  था  घरवाले उसका इलाज करा रहे, थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उसका उचित इलाज नही हो सका समय पर बेहतर ईलाज नही मिलने से मंगलवार की रात करीब रात 08.30 बजे उसकी हो गई मौत ।

धरतीपुत्र" माननीय मुलायम सिंह यादव "नेताजी" की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

Image
M A KUSHINAGAR NEWS रिपोर्टर मुनीर आलम नेबुआ नौरंगिया  10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक "धरतीपुत्र" माननीय मुलायम सिंह यादव "नेताजी" की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित नेता एवं कार्यकर्तागण को सहृदय धन्यवाद एवं आभार फखरुद्दीन अहमद ब्लॉक अध्यक्ष- सपा नेबुआ नौरंगिया ब्लाक उपाध्यक्ष Drx रियाज़ रज़ा, विधान सभा महा सचिव, बड़े अंसारी विजय प्रताप कुशवाहा जी  जिला पंचायत विधानसभा अध्यक्ष नूरलेन कासमी तथा अन्य समाजवादी कार्य कर्ता मौजूद रहे

थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Image
M A KUSHINAGAR NEWS रिपोर्टर मुनीर आलम  श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.10.2023 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा मु0न0 1378/11 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम से संबन्धित 1 नफर वारण्टी अभियुक्त 1-नौमी पुत्र नगेसर साकिन रायपुर टोला रंगपुर थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में सुनी गयी जनता की समस्याएं, निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये गये निर्देश

  M A KUSHINAGAR NEWS रिपोर्टर मुनीर आलम  आज दिनांक 10.10.2023 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना गया तथा गुणवत्तापूर्ण एवं समयबध्द निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुनिधि ने मारी बाजी

  M A KUSHINAGAR NEWS रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर - जिले में रविवार को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा व आरपी सेंट्रल अकादमी सेखुई खास दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई l जिला स्तरीय समान ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर परास्नातक तक के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l इस प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाओं के अलावा गणित, अंग्रेजी व हिंदी से भी सवाल पूछे गए थे l पेपर का मॉडल औसत में रहा, ज्यादा कठिन हो ज्यादा आसान प्रश्न नहीं पूछा गया था l बच्चों को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने उलझाए रखा l प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजक आदर्श कश्यप ने श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में बच्चों को प्रश्न पत्र बांटकर किया l प्रतियोगिता में एमजीडी स्कूल की छात्रा सुनिधि तिवारी ने पहला स्थान प्राप्त किया l लगभग सैकड़ो पुरस्कार प्रतियोगियों को वितरण किया गया l पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सुकरौली चेयरमैन राजनेति कश्यप ने किया l उन्होंने सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उनके उज...

जश्न ए डॉक्टर शकील मोईन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ मुशायरा/ कवि सम्मेलन

  M A KUSHINAGAR  रिपोर्टर मुनीर आलम   कुशीनगरक सया के दीवानी न्यायालय के बगल में शिक्षक कॉलोनी में स्थित एक निजी विद्यालय में बगहा बिहार के सुप्रसिद्ध शायर डॉक्टर शकील मोईन के सम्मान में एक शानदार मुशायरा/कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मुशायरा/कवि सम्मेलन में जनपद के वरिष्ठ शायरों तथा कवियों ने प्रतिभाग किया तथा रचना पाठ करते हुए वाह वाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर मोईन एवं पूर्वांचल के वरिष्ठ शायर डॉक्टर आरडीएन श्रीवास्तव,एवं डॉक्टर सुधाकर त्रिपाठी,डीके पांडे पत्रकार को अंगवस्त्र तथा फूल माला से स्वागत के साथ हुआ। तत्पश्चात कवि आकाश महेशपुर ने सरस्वती वंदना पढ़कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।अध्यक्षता सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य डॉक्टर आरडीएन श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में प्रारंभिक संचालन मशहूर संचालक मुजीबुल्लाह राही ने किया,तत्पश्चात मुशायरा और कवि सम्मेलन का संचालन वकार वाहिद ने किया।कार्यक्रम के पहले सत्र के अंतर्गत डॉक्टर शकील मोईन व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया,जिसमें वरिष्ठ शायर डॉक्टर इम्तियाज समर,डॉक्टर आर्शी बस...

सेवायोजन एवं रोजगार आयोग की गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

  M A KUSHINAGAR रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर उप्र कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग की गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में की गयी ।  बैठक दौरान उ०प्र०, सरकार द्वारा संचालित सेवामित्र पोर्टल के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित 01 अक्टूबर, 2023 से 15 अक्टूबर, 2023 तक *सेवामित्र जागरूकता पखवाडा" आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सेवामित्र पोर्टल पर सेवाप्रदाताओं एवं कुशल कामगारों का अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराया जाय तथा सरकारी कार्यालयों में मेंटेनेंस का कार्य सेवामित्र पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं से ही कराया जाय।  जिलाधिकारी ने सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के आई०टी०आई० संस्थानों एवं उoप्रo, कौशल विकास मिशन केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन कुशल कामगार के रूप में कराया जाय, जिससे उनकों सेवा प्रदाताओं द्वारा स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने सेवामित्र पोर्टल के प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, ब...

थाना जटहाँ बाजार क्षेत्रन्तर्गत व्यस्ततम व महत्वपूर्ण चौराहा भैरोगंज बाजार पर गुणवत्ता के 03व पडरही बाजार पर 02 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गया

  M A KUSHINAGAR रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के अन्तर्गत जनसहयोग से जनपद के थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे आच्छादित कराना है जिससे अपराध व अपराधियों के नियंत्रण व कानून व्यवस्था सुदृढ रखने मे मदद मिल सके। इसी क्रम में आज दिनांक 09.10.2023 को थाना जटहां बाजार क्षेत्रान्तर्गत व्यस्ततम व महत्वपूर्ण चौराहा भैरोगंज बाजार पर उच्च गुणवत्ता के 03 व पडरही बाजार पर 02 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए इस सहयोग के लिए थाना प्रभारी जटहां बाजार द्वारा उत्साहवर्धन हेतु आभार प्रकट करते हुए माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया।
जटहां बाजार थाना दशहरा पर्व पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ रिपोर्टर मुनीर आलम  जटहां बाजार थाना परिसद अगमी त्यौहार दशहरा पर्व को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशअनुसार थाना जटहां बाजार  थानाध्यक्ष राज कुमाए बरवार अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक रखी गई इस बैठक को अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने कहा कि दशहरा पर्व और मूर्ति विसर्जन मे सावधानी बरते और एक दूसरे को भावना को रखे कहा गया है भीड़ भाड़ वाले जगह महिलाओ बच्चों का ध्यान नागरिकों का ध्यान रखें नियम परम्परा को ध्यानपूर्वक रखते हुए त्यौहार करने के कहा गया है किसी भी किस्म को गड़बड़ी होने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दे इस बैठक में  एएसआई  बिक्रम अजीत बीरेंद्र यादव अजय अमीन अहमद कुमार तिवारी ग्राम प्रधान सैदु जमा उर्फ बबलू अंसारी ग्रामप्रधान उगन मद्धेशिया  अरविंद चौधरी सहाबुद्दीन नगई राजभर साईलक अंसारी मोहन कुशवाहा लियाकत अंसारी आदि सहित बड़ी संख्या में लोगइस बैठक में मौजूद रहें

जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा तहसील पडरौना पर आयोजित “सम्पूर्ण समाधान दिवस” पर सुनी गयी जनता की फरियाद

तहसील आपके द्वार- अभियान के माध्यम से जनता को त्वरित/गुणवत्ता पूर्ण दिलाना है न्याय-डीएम इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तहसील स्तर पर टीम का गठन करने हेतु दिए गए निर्देश  भूमि विवाद के संवेदनशील मामलों के निस्तारण में अनदेखी नही की जाएगी बर्दाश्त-डीएम संवेदनशील प्रकरणों को चिन्हित कर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। डीएम  कुशीनगर तहसील आपके द्वारा अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कल देर सायं कलक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार ,राजस्व निरीक्षक, लेखपालों को अभियान के उद्देश्यों तथा इसके सफल क्रियान्वयन के लिए बनाई गई रणनीति के विषय में विशेष जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील आपके द्वार अभियान के दृष्टिगत प्रत्येक ग्राम सभा में राजस्व विभाग के भूमि विवाद प्रकरणों को चिन्हित करें एवं आईजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस तथा थाना दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के क्रम में कृत कार्यवाही ,फोटो व वीडियो सहित सहेज कर रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि...

जलालाबाद जलालाबाद में हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौदा मौके पर बाइक सवार पत्नी की दर्दनाक मौत,,

शाहजहांपुर से अंकित वर्मा ब्यूरो चीफ  जलालाबाद नगर में ही कलान प्राइवेट जीप अड्डे के पास तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक UP 25 AT 8823 ने अपनी लड़की के घर ग्राम फुला से अपने घर वापस लौट रही महिला कलावती उम्र 50 वर्ष गोकुल नगला थाना मिर्जापुर में अपने पति राम शरण के साथ जा रही थी कलान जीप अड्डे के पास जैसे ही पहुँची तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौदा मौके पर बाइक पर बैठी महिला ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आने से दर्दनाक हुई मौके सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही महिला पति घायल होने पर जलालाबाद स्वास्थ्य केन्द्र नगरिया भिजवाया जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी परिवार में मचा कोहराम,

पुर्नहा बुजुर्ग में ग्राम की समस्या गाँव में समाधान के तहत चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Image
  मुनीर आलम तहसील प्रभारी विशुनपुरा विकास खण्ड ग्राम सभा मे पुर्नहा बुजुर्ग के सचिव दिलीप सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित किया।ग्रामीणों की माँग पर ने कहा कि पुर्नहा बुजुर्ग सचिव दिलीप सिंह का जीर्णोद्वार के साथ ही जिम निर्माण करने का भरोसा दिया।इस दौरान महिलाओं ने विधवा एवं वृद्धा पेंशन की समस्या से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन के प्रांगण में पुर्नहा बुजुर्ग में चौपाल आयोजित हुआ।जिसमें लोगों ने वृद्धा,विधवा पेंशन के अलावा परिवार रजिस्टर का नकल,मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या रखा ने का तत्काल सचिव को समस्या निस्तारण का निर्देश दिया।इस दौरान पुर्नहा बुजुर्ग के ग्राम प्रधान सैदुजमा उर्फ बबलु अंसारी ने पिच रोड सुधार करने की बात कही सचिव दिलीप सिंह ने कहा के लिए पूरा प्रयास होगा।चौपाल में मनरेगा,स्वयं सहायता समूह,स्वास्थ्य सुविधा आदि की जानकारी दी गई। इस क्रम पंचायत सहायक सुशीला केयर टेक नुरेशा खातून मुनीर आलम पत्रकार सहीद अंसारी मोतीलाल ओम प्रकाश कन्हिया अमिराका जानकी सेराज फीरोज मोदी अंसारी राम परवेश अनिल कुमार कुशवाहा चन्दन कुशवाहा राजन। आदि लोग उपस्थित रहे।